Petrol-Diesel Century: सीएम उद्धव ठाकरे बोले- सचिन और विराट की सेंचुरी के अब पेट्रोल-डीजल का शतक
सीएम उद्धव ठाकरे (Photo Credits: ANI)

मुंबई: देशभर में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों (Petrol-Diesel Price Hike) की वजह से जनता परेशान है. देश के कुछ हिस्सों में पेट्रोल अब 100 रुपये का आंकड़ा छूने ही वाला है. पेट्रोल-डीजल के बढ़ें हुए दामों पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने निशाना साधते हुए कहा, पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ गई हैं. हमने विराट कोहली-सचिन तेंदुलकर के शतक देखे हैं, लेकिन अब हम पेट्रोल-डीजल शतक देख रहे हैं. पेट्रोल-डीजल की सेंचुरी को लेकर सोशल मीडिया पर कई मीम्स भी वायरल हो रहे हैं.

इस बीच देशभर में पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर विरोध जारी हैं. आम जनता से लेकर विपक्ष मोसी सरकार पर हमलावर हैं. कांग्रेस पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन कर रही है. पेट्रोल पंप पर अपनी कार में फ्यूल भरवाने पहुंचे शख्स ने किया ऐसा काम, वीडियो देख आप नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी (Watch Viral Video)

पेट्रोल-डीजल की सेंचुरी:

बता दें कि फरवरी महीने के अंतिम दिन तक इस पूरे महीने में पेट्रोल डीजल करीब 5 रुपये लीटर महंगा हो गया है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का असर दूसरी चीजों पर भी पड़ रहा है.

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर मोदी सरकार निशाने पर है. इस बीच केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि जैसे सर्दी का मौसम खत्म होगा वैसे ही तेल की कीमतों में गिरावट आ जाएंगी. धर्मेंद्र प्रधान ने ये भी कहा कि इंटरनेशनल मार्केट में बढ़ती कीमतों का असर भी तेल की कीमतों पर पड़ता है.