VIDEO: आगरा में हो रहा है जादू टोना, वकील की कार पर फोटो रखकर सिंदूर से बनाया क्रॉस, नागरिकों में दहशत, वीडियो आया सामने
Credit-(X )

आगरा, उत्तर प्रदेश: आगरा के लॉयर्स कॉलोनी में कुछ दिनों से अजीब सी घटनाएं हो रही है. कॉलोनी में रहनेवाले एक वकील की कार पर रंग फेंका गया और उनकी फ़ोटो पर सिंदूर रखकर क्रॉस किया गया. इस घटना के बाद कॉलोनी में रहनेवाले लोग डर के साये में जी रहे है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. दो लोग आते है और एक कार पर हरा रंग फेंककर चले जाते है. इस घटना को लोग जादू टोने से जोड़कर देख रहे है.

बताया जा रहा है की इस कॉलोनी के गिर्राज नगर में पिछले 15 दिनों से कुछ लोग आ रहे है और जादू टोना कर रहे है. यहां रहनेवाले वकील आशुतोष श्रोतिया की नई कार पर अज्ञात आरोपियों ने कलर डाल दिया और इसके बाद बोनट पर वकील की क्रॉस की हुई फोटो, नारियल और सिंदूर डाला गया. सीसीटीवी फुटेज में देख सकते है की दो लोग बाइक पर बैठकर आते है और इनमें से एक शख्स घर के सामने रखी कार पर हरा रंग डालता है और इसके बाद ये लोग फरार हो जाते है. ये भी पढ़े:VIDEO: घर बेचने से इनकार करने पर हैवान बने बाप बेटे, महिला की डंडे से पीटकर बेरहमी से हत्या, आगरा की भयावह घटना

आगरा में लोगों ने लगाया जादू टोना करने का आरोप 

इस घटना की चर्चा अब पुरे शहर में हो रही है. बताया जा रहा है की एक महिला की कार को भी दो दिन पहले निशाना बनाया गया है. इस घटना के कारण नागरिक काफी दहशत में है और वे पुलिस में शिकायत करनेवाले है. इसके साथ ही लोग अब खुद ही अपनी कारों की निगरानी भी रात में कर रहे है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @BansalNewsMPCG नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.