नई दिल्ली: पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा को ब्लैकमेल करने का चौकानें वाला मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें कंपनी की महिला वाइस प्रसिडेंट, उसका पति और एक अन्य कर्मचारी शामिल है. इन्होने कंपनी के मालिक को ब्लैकमेल कर 20 करोड़ रुपये मांगे थे. वहीं पुलिस को जानकारी देते हुए अजय ने शिकायत में बताया कि ब्लैकमेलिंग की शुरुआत 1अक्टूबर से शुरू हो गई थी.
जिसके बाद कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट व विजय शेखर शर्मा के भाई अजय शेखर शर्मा ने थाना सैक्टर 20 में एफआईआर दर्ज कराई थी. जहां उन्होंने बताया कि उनके कर्मचारियों ने कुछ आंकड़े चुरा लिए हैं और अब वे ब्लैकमेल कर रहे हैं. वे लोग इसे लीक नहीं करने के लिए 20 करोड़ रुपये की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:- PM मोदी का आध्यात्मिक गुरु बतानेवाला पुलकित महाराज गिरफ्तार, अधिकारियों को रौब दिखाकर लेता था VVIP ट्रीटमेंट
अपराधी इतने शातिर थे कि उनके फोन कॉल ट्रेस कर पाना बेहद मुश्किल हो रहा था. जिसके लिए अजय ने बताया कि इजरायल के आईटी एक्सपर्ट की मदद लेनी पड़ी और उसके बाद ट्रेस किया गया. तब जाकर कोलकाता में रहने वाले आरोपी की असलियत सामने आई. दरअसल पुलिस वर्चुअल नंबर को ट्रेस नहीं कर पा रही थी. फिलहाल इस मामले का चौथा आरोपी अभी भी फरार है.