डिजिटल इंडिया अब सिर्फ दुकानों तक सीमित नहीं, बल्कि शादियों में भी अपनी जगह बना चुका है. केरल की एक शादी से जुड़ा एक अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें दुल्हन के पिता अपने शर्ट पर Paytm का QR कोड लगाए नजर आते हैं, जिससे मेहमान शगुन सीधे UPI से ट्रांसफर कर रहे हैं.
वीडियो में देखा गया कि शादी में पहुंचे मेहमान दुल्हन के पिता का QR कोड स्कैन करते हैं और डिजिटल तरीके से पैसे भेजते हैं. इस शादी में ना कोई लिफाफा दिया गया. न किसी को कैश देने या संभालने की झंझट हुई. इस शादी में मेहमानों ने कैशलैस शगुन दिया. लोगों ने इसे डिजिटल इंडिया का असली नमूना बताया और दुल्हन के पिता की क्रिएटिव सोच की जमकर तारीफ की.
अब डिजिटल होगा शगुन
View this post on Instagram
सोशल मीडिया की दिलचस्प प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने चुटकियों के साथ तारीफ भी की. एक यूजर ने कहा, "100 फीसदी लिटरेसी वाला केरल! टेक्नोलॉजी हर जगह." कई लोगों ने कहा कि ऐसा कदम शादी की फिजूलखर्ची कम करने और पारदर्शिता बढ़ाने में मदद करेगा.
फेक या रियल? इस पर भी छिड़ी बहस
जहाँ कई लोग इस इनोवेशन से खुश थे, वहीं कुछ यूज़र्स ने इसे स्क्रिप्टेड वीडियो बताया. कुछ ने दावा किया कि यह व्यक्ति दुल्हन के पिता नहीं, बल्कि उसके चाचा थे. वीडियो सिर्फ मजे और मनोरंजन के लिए बनाया गया था और QR कोड स्कैन करने वाले मेहमान भी परिवार के लोग ही थे.
वीडियो की प्रामाणिकता की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो सकी है.
भविष्य की शादियों में देना होगा डिजिटल शगुन?
आज की शादियां टेक-फ्रेंडली हो रही हैं. UPI पेमेंट अब हर जगह सामान्य हो गया है. जैसे शादी का न्योता भी WhatsApp पर भेजा जा रहा है जल्द ही मुमकिन है कि शादियों में शगुन भी कैशलेस हो जाए. संभव है कि शायद आने वाले समय में शगुन के लिफाफे की जगह QR कोड ले ले.













QuickLY