Budget Session 2024: बजट सत्र 1 दिन आगे बढ़ा, संसद में 'श्वेत पत्र' लाएगी मोदी सरकार
Parliament House | ANI

नई दिल्ली: संसद के वर्तमान बजट सत्र को एक दिन बढ़ाकर 10 फरवरी तक कर दिया गया है. राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और लोकसभा में अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को यह घोषणा की. उच्च सदन में सुबह कार्यवाही आरंभ होते ही धनखड़ ने बताया कि कार्य मंत्रणा समिति की मंगलवार को हुई बैठक में इस विषय पर चर्चा हुई थी जिसमें मौजूद सभी दलों के नेताओं ने राज्यसभा की बैठक 10 फरवरी तक बढ़ाए जाने पर सहमति जताई. धनखड़ ने कहा कि 10 फरवरी को बैठक के दिन ना तो शून्यकाल और ना ही प्रश्नकाल होगा. INDIA गठबंधन को एक और झटका लगना तय, BJP के साथ संपर्क में है ये पार्टी, फिर बिगड़ेगा विपक्ष का गेम!

लोकसभा में प्रश्नकाल समाप्त होते ही अध्यक्ष बिरला ने कहा कि संसदीय कार्य मंत्री ने प्रस्ताव किया है कि आवश्यक सरकारी कामकाज को निपटाने के लिए 17वीं लोकसभा के 15वें सत्र को 10 फरवरी तक बढ़ा दिया जाए. उन्होंने सत्र को 10 फरवरी तक बढ़ाने का प्रस्ताव सदन में रखा जिसे सदस्यों ने ध्वनिमत से स्वीकार कर लिया.

इससे पहले संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मंगलवार को संसद सत्र एक दिन बढ़ाने की जानकारी दी थी. सूत्रों ने बताया कि सरकार 2014 से पहले और उसके बाद भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति की तुलना करते हुए एक 'श्वेत पत्र' पेश करने की योजना बना रही है.

आज राज्यसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार दोपहर 2 बजे के आस-पास राज्य सभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे. नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट सत्र चल रहा है. सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के संबोधन के धन्यवाद प्रस्ताव पर बात की थी.

बजट सत्र की शुरुआत 31 जनवरी को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ हुई थी और इसे नौ फरवरी को समाप्त होना था. इस बार आम चुनाव होने के कारण सरकार ने एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया था. यह सत्रहवीं लोकसभा का संभवत: अंतिम सत्र है.