Mumbai Traffic Police: मुंबई के फुटपाथ पर अपनी बाइक खड़ी करके आने-जानेवाले लोगों का रस्ता ब्लॉक करनेवाले एक बाइक सवार का वीडियो अभी हाल ही में एक महिला विदेशी पर्यटक ने सोशल मीडिया हैंडल 'ट्विटर एक्स ' पर शेयर किया था. इसका संज्ञान लेते मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने बाइक सवार पर कार्रवाई की है. मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने उसपर 122/177 एमवीए के तहत कार्रवाई की. हिल रोड के वोडाफ़ोन शॉप के पास के इस वीडियो को इस महिला ने शेयर किया था. इस दौरान यह भी दिखाई दे रहा है की ,' महिला पर्यटक बाइक सवार को समझा रही है. इस दौरान महिला ने उसको अपनी बाइक फुटपाथ से नीचे उतरवाने भी लगाई. यह भी पढ़े :Accident in Karan Bhushan Singh’s Convoy: बीजेपी प्रत्याशी करण भूषण के काफिले से एक्सीडेंट मामले में आई पुलिस की प्रतिक्रिया, आरोपी ड्राइवर हुआ गिरफ्तार- VIDEO
देखें वीडियो :
Another day of informing people, that sidewalk is not for driving/parking but for pedestrians. What shock me the most, is that they're so PROUD to disrespect others and their own law, plus they will ALWAYS say "welcome to India" is that what you wanna show to the whole world? pic.twitter.com/jG4iWlppsi
— Olly Esse (@ollyesse) May 28, 2024
इस दौरान महिला ने अपने 'ट्विटर एक्स ' पर लिखा है की ,'लोगों को यह बताने का एक और दिन कि फुटपाथ ड्राइविंग/पार्किंग के लिए नहीं बल्कि पैदल चलने वालों के लिए है. महिला ने आगे लिखा की ,' जो बात मुझे सबसे ज्यादा चौंकाती है, वह यह है कि लोग अपने कानून का अपमान करने में इतना गर्व महसूस करते हैं, साथ ही वे हमेशा कहते हैं "भारत में आपका स्वागत है" क्या आप पूरी दुनिया को यही दिखाना चाहते हैं. ऐसी पोस्ट उन्होंने शेयर की.