Panchkula Suicide Case: हरियाणा के पंचकूला में सोमवार देर रात एक दिल दहलाने वाली घटना ने दिल्ली के कुख्यात बुराड़ी सामूहिक आत्महत्या कांड की याद ताजा कर दी. देहरादून के एक परिवार के सात सदस्यों ने एक बंद कार में जहर खाकर अपनी जान दे दी. इस घटना ने स्थानीय समुदाय में सनसनी फैला दी है. मृतकों में प्रवीण मित्तल (42), उनकी पत्नी, उनके तीन बच्चे (एक बेटा और दो बेटियां), और उनके बुजुर्ग माता-पिता शामिल हैं. घटनास्थल से बरामद एक सुसाइड नोट में आर्थिक तंगी को आत्महत्या का कारण बताया गया है.
घटना का डिटेल्स:
पुलिस के अनुसार, कल यानी सोमवार रात करीब 12:15 बजे, सेक्टर 27 में एक खाली प्लॉट के सामने खड़ी कार में प्रवीण मित्तल और उनके परिवार के सदस्य संदिग्ध अवस्था में मिले. राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर सभी को सेक्टर 26 के ओजस अस्पताल पहुंचाया.वहां डॉक्टरों ने 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि सातवें व्यक्ति को सेक्टर 6 के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों से उसे भी मरती घोषित कर दिया. यह भी पढ़े: बुराड़ी कांडः तांत्रिक महिला गीता माता ने कहा- मेरे कहने पर भाटिया परिवार के 11 लोगों ने दी जान
पंचकूला में बुराड़ी जैसा कांड
हरियाणा : पंचकुला में कार सवार 7 लोगों ने जहर खाकर जान दी। ये परिवार बागेश्वर धाम की हनुमंत कथा में शामिल होने देहरादून से पंचकुला आया था और वापसी के दौरान ऐसा किया। सुसाइड नोट में कर्जे का जिक्र है। मृतकों में प्रवीण मित्तल, पत्नी, माता–पिता और तीन बच्चे शामिल हैं। pic.twitter.com/mAMk9FrWeH
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) May 27, 2025
सुसाइड नोट में आर्थिक तंगी वजह!
घटनास्थल से बरामद सुसाइड नोट में परिवार ने अपनी आर्थिक समस्याओं का जिक्र किया है, जिसे पुलिस प्रथमदृष्टया आत्महत्या का मुख्य कारण मान रही है. डीसीपी हिमाद्री कौशिक ने बताया, "हमें सूचना मिली कि छह लोगों को ओजस अस्पताल लाया गया था, जहां उनकी मृत्यु की पुष्टि हुई. एक अन्य व्यक्ति को सेक्टर 6 के सिविल अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन उनकी भी मृत्यु हो चुकी है. प्रथमदृष्टया, यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है. फिलहाल मामले में पुलिस जांच शुरू कर दी हैं.
पुलिस जांच और स्थानीय प्रतिक्रिया
डीसीपी हिमाद्री कौशिक और डीसीपी अमित दहिया के नेतृत्व में पुलिस ने इस मामले की गहन जांच शुरू कर दी है. जांचकर्ता सुसाइड नोट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर घटना के सभी पहलुओं की पड़ताल कर रहे हैं.
बुराड़ी जैसा कांड
यह घटना दिल्ली के 2018 के बुराड़ी कांड की याद दिलाती है, जहां एक ही परिवार के 11 सदस्यों ने सामूहिक आत्महत्या की थी. पंचकूला में इस घटना ने स्थानीय लोगों में सासनी पैदा कर दी है.
आगे की जांच
पुलिस के अनुसार घटना एके बाद कार और घटनास्थल से फोरेंसिक साक्ष्य एकत्र किए हैं और परिवार के बैकग्राउंड, आर्थिक स्थिति, और अन्य संभावित कारणों की जांच की जा रही हैं.













QuickLY