
Farmers Will Get Bonus: महाराष्ट्र के धान उत्पादक किसानों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. जल्द ही उनके अकाउंट में बोनस के पैसे आनेवाले है. पिछले छह महीनों से बोनस का इंतजार कर रहे किसानों को अब सरकार की ओर से 180 करोड़ 63 लाख 56 हजार रुपये की राशि मंजूर कर दी गई है. यह रकम सीधे 18 जून से किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी.गौरतलब है कि यह बोनस 2024 के नागपुर शीतकालीन विधानसभा सत्र में घोषित किया गया था.
घोषणा के अनुसार, दो हेक्टेयर भूमि वाले प्रत्येक किसान को 20,000 रुपये की बोनस राशि मिलनी थी. लेकिन, लागू करने में देरी के कारण किसानों में नाराजगी देखी गई थी. अब जाकर इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है.ये भी पढ़े:PM Kisan Yojana: खुशखबरी! अब इस दिन आएगी पीएम किसान की 20वीं किस्त, फटाफट निपटा लें eKYC समेत ये जरूरी काम
पात्र किसानों को ही मिलेगा लाभ
इस बोनस योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा.जिन्होंने सरकारी धान खरीदी केंद्रों पर धान की बिक्री की है.ऑनलाइन पंजीकरण आदिवासी विकास महामंडल और जिला मार्केटिंग फेडरेशन के माध्यम से करवाया है और जिनके नामों की सूची की सत्यापन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.
गोंदिया जिले में सबसे अधिक लाभार्थी
गोंदिया जिले के 1 लाख 56 हजार 432 किसान इस बोनस के लिए पात्र पाए गए हैं. फेडरेशन के आंकड़ों के अनुसार, 76,234 किसानों ने धान की बिक्री की है. सरकार द्वारा कुल 25 लाख क्विंटल धान की खरीदी की गई है.कई किसानों ने कहा कि, 'अगर यह राशि समय पर मिल जाती, तो हमें मौसमी फसल की तैयारी में काफी सहायता मिलती. हालांकि देर से सही, लेकिन धन मिलने की पुष्टि होने पर उन्होंने संतोष जताया है.प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे अपनी बैंक डिटेल्स और रजिस्ट्रेशन की स्थिति की जानकारी समय-समय पर जांचते रहें.18 जून से धीरे-धीरे सभी पात्र किसानों के खातों में राशि ट्रांसफर की जाएगी.