Pm Kisan Samman Nidhi 20th Installment: देश के करोड़ों किसानों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की 20वीं किस्त का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 20वीं किस्त 20 जून 2025 को किसानों के खातों में ट्रांसफर की जा सकती है. हालांकि अभी सरकार की तरफ से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. इस स्कीम के तहत पात्र किसानों को सालाना ₹6,000 की मदद दी जाती है, जो तीन बराबर किश्तों में ₹2,000-₹2,000 कर के दी जाती है.
19वीं किस्त फरवरी 2025 में दी गई थी, जिसके बाद से किसान अगली किश्त की प्रतीक्षा कर रहे हैं.
9 करोड़ से ज्यादा किसान कर रहे इंतजार
खबरों की मानें तो इस बार 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को 20वीं किस्त का लाभ मिलने की उम्मीद है. लेकिन इसके लिए जरूरी है कि किसानों ने अपनी eKYC, आधार सीडिंग और जमीन रिकॉर्ड का सत्यापन पूरा कर लिया हो. अगर ये प्रक्रियाएं पूरी नहीं की गई हैं, तो किसान को अगली किस्त मिलने में दिक्कत हो सकती है.
ऐसे चेक करें अपना स्टेटस
किसान अपने नाम और भुगतान की स्थिति PM-KISAN की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया
1. वेबसाइट खोलें.
2. "Know Your Status" या "Beneficiary List" पर क्लिक करें.
3. अपना **आधार नंबर या मोबाइल नंबर** डालें.
4. **OTP के ज़रिए वेरिफिकेशन** करें.
5. अपनी किस्त और स्थिति की जानकारी देखें.
जरूरी जानकारी
PM-KISAN योजना केंद्र सरकार की 100% वित्तपोषित योजना है, जो 2019 में शुरू की गई थी. इसका मकसद छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता देना है. अब तक ₹3.04 लाख करोड़ से ज्यादा की राशि किसानों को दी जा चुकी है.













QuickLY