INX मीडिया केस: पी चिदंबरम को ED का समन, पूछताछ के लिए पहुंचे प्रवर्तन निदेशालय
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली: आईएनएक्स (INX) मीडिया केस में पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के लिए तलब किया है. वे आज सुबह करीब 11. 15 बजे प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचे. पिछले महीने दिल्ली उच्च न्यायालय ने पी चिदंबरम को गिरफ्तार करने को लेकर से 15 जनवरी तक अंतरिम राहत दी थी. दरसल सीबीआई ने पिछले साल 15 मई को प्राथमिकी दर्ज कर आरोप लगाया था कि 2007 में आईएनएक्स मीडिया को 305 करोड़ रुपये के विदेशी फंड लेने की एफआईपीबी मंजूरी देने में कथित रूप से अनियमिताएं हुईं. कोर्ट समय-समय पर चिदंबरम की गिरफ्तारी पर रोक लगाती रही है

ED द्वारा पी चिदंबरम को तलब किये जाने के बाद वे पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय पहुंचे हुए है. उनके पहुंचने के बाद जो जानकारी मिल रही है. उसके मुताबिल प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी उनसे आईएनएक्स मीडिया केस में पूछताछ कर रहें है. यह भी पढ़े: एयरसेल मैक्सिस डील: ED ने पी चिदंबरम के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट, अन्य 8 के भी नाम शामिल

बता दें कि आईएनएक्स मीडिया केस में आरोप है कि 2007 में विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड ने आईएनएक्स मीडिया को विदेश से 305 करोड़ रुपये की रकम प्राप्त करने के लिए अनुमति प्रदान करने में अनियमित्तायें की. इस समय कार्ति के पिता पी चिदंबरम केंद्रीय वित्त मंत्री थे. सीबीआई ने शुरू में आरोप लगाया था कि कार्ति ने आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड से मंजूरी दिलाने के लिए दस लाख रुपए की रिश्वत ली. बाद में उसने इस आंकड़े में परिवर्तन करते हुए इसे दस लाख अमेरिकी डॉलर बताया था.