भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) के एक मामले में जालसाजों ने एक 26 वर्षीय महिला से पांच लाख रुपये ठग लिए. उधर, पैसे गंवाने का सदमा महिला बर्दाश्त नहीं करा सकी और सात मंजिला अपार्टमेंट से कूदकर जान दे दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना शनिवार सुबह साढ़े छह बजे भोपाल के कोलार (Kolar) इलाके की है. मृतक इमारत की चौथी मंजिल पर रहती था. बताया जा रहा है कि मां ने उसकी शादी और मेडिकल खर्चों के लिए पैसे बचाकर रखे थे. PhonePe Customer Care Fraud : फोनपे पर फ्रॉड करने का नया तरीका, कहीं आप भी न फंस जाएं ठगों के इस जाल में- देखें वीडियो
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने अपनी जान देने से पहले एक ऑडियो मैसेज रिकॉर्ड किया. कथित तौर पर पैसे गंवाने के बाद वह डिप्रेशन में थी. शनिवार की सुबह महिला के परिवार ने उसे अपार्टमेंट में लापता पाया. तब उनके पड़ोसियों में से एक ने उन्हें बताया कि महिला जमीन पर घायल अवस्था में पड़ी है. जिसके बाद परिजन उसे तत्काल अस्पताल लेकर भागे. हालांकि डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
कथित तौर पर भोपाल में ऑनलाइन धोखाधड़ी से जुड़ा यह पहला मामला है. शुरुआत में पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, लेकिन बाद में पता चला कि महिला ने एक ऑडियो और टेक्स्ट मैसेज अपने भाई को भेजा है.
मृतक ने अपने आखिरी ऑडियो मैसेज में आत्महत्या करने की वहज का खुलासा किया है. महिला ने कहा कि वह उदास थी क्योंकि उसने ऑनलाइन निवेश धोखाधड़ी (Online Investment Fraud) में लगभग पांच लाख रुपये खो दिए थे. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़िता के पास मास्टर डिग्री थी और वह ट्यूशन पढ़ाती थी. जबकि उसका भाई बेंगलुरु (Bengaluru) में एक तकनीकी विशेषज्ञ है और अभी वह घर से काम कर रहा है.