नई दिल्ली, 28 दिसम्बर : विश्व में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामलों में जोरदार इजाफा हो रहा है और दिसंबर 2020 की तुलना में इसमें काफी बढ़ोत्तरी हुई है तथा दैनिक मामलों की संख्या 14.4 लाख से अधिक दर्ज की गई है. ओमिक्रोन का पहला मामला 24 नवंबर को सामने आया था और उसके बाद से इनमें जोरदार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है तथा सोमवार को पिछले सात दिनों का औसत लगभग 841,000 दर्ज किया गया था जिसमें नवंबर की तुलना में 49 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है. कोरोना के इस नए वेरिएंट के चलते 11,500 से अधिक अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं और अकेले ब्रिटेन में ही 100,000 से अधिक नए संक्रमण दर्ज किए जा रहे हैं. ग्रीक में इसके मामलों में जोरदार उछाल के बाद स्वास्थ्य मंत्री थानोस प्लीवरीस ने कड़े प्रतिबंधों की घोषणा कर दी है तथा फ्रांस के प्रधानमंत्री ज्यां कास्टेक्स और स्वास्थ्य मंत्री ओलिवर वेरान ने ओमिक्रोन मामलों को देखते हुए नए प्रतिबंधों की घोषणा कर दी है. इसमें नव वर्ष के मौके पर लोगों से अधिक संख्या में एकत्र नहीं होने और कोरोना के सभी मानकों का पालन करने को कहा गया है.
थाइलैंड़ में कोरोना के 514 मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने राष्ट्रव्यापी लेवल तीन की चेतावनी जारी की है. अमेरिका में भी यही हाल है और यहां औसतन 176,000 नए मामले सामने आ रहे हैं और सोमवार को 300,000 नए मामले दर्ज किए गए थे जो इस वर्ष आठ जनवरी के बाद सबसे अधिक हैं. अमेरिकी रोग नियंत्रण एंव रोकथाम केन्द्र (सीडीसी)के अनुसार देश में इस समय 1200 लोगों की मौत प्रतिदिन हो रही हैं और डेल्टा की तुलना में यह वेरिएंट अधिक प्रबल हो गया हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने तो यह चेतावनी दे दी है कि इसकी वजह से अस्पतालों में मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी. इसके चलते अनेक अमेरिकी नागरिकों के विदेश जाकर नव वर्ष मनाने की योजना नाकाम हो गई है क्योंकि सोमवार को एक हजार से अधिक विमान उड़ान सेवाओं को कैंसिल कर दिया गया .
कनाडा में कोविड के 18,230 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,026,249 हो गई है और 30,172 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में ओमिक्रोन के मामलों की संख्या 653 हो गई है और इनमें से अब तक 186 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और इसके संक्रमण के मामले 21 राज्यों में देखे गए हैं. आस्ट्रेलिया में कोरोना के अधिक मामले सोमवार को दर्ज किए गए और यहां ओमिक्रोन से पहली मौत होने की भी रिपोर्ट है. विश्व स्तर पर देखें तो केवल एक ही माह में 108 देशों में 151,368 मामले सामने आ चुके हैं और 26 लोगों की मौत हो गई है. यह भी पढ़ें : Uttarakhand: राज्य में 3 नए पुल बनाएगी BRO, सीमांत क्षेत्रों में भी तेजी से हो रहा है विकास
जान हॉपकिंस यूनीवर्सिटी के अनुसार विश्व में कोरोना केस लोड इस समय 28.13 करोड़ हो गया है और मृतकों की संख्या भी बढ़कर 54 लाख हो गई हैं. अब तक कोराना टीकाकरण की संख्या 8.97 अरब से अधिक हो गई है. यूनीवर्सिटी सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग(सीएसएसई) के मंगलवार सुबह तक जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पूरे विश्व में अब कोरोना का वर्तमान केस लोड और मृतकों की संख्या 281,368,071 तथा 5,406,197 है . कोरोना वैक्सीन डोज लेने वालों की संख्या बढ़कर 8,972,162,735 हो गई है.