ट्रेन हादसा: ओडिशा के कटक में मुंबई-भुवनेश्वर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे, 20 यात्री घायल
ओडिशा के कटक में मुंबई-भुवनेश्वर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरी से उतरे (Photo Credits-ANI Twitter)

भुवनेश्वर. ओडिशा के कटक में गुरुवार सुबह रेल हादसा होने की खबर सामने आयी है. रिपोर्ट के अनुसार कटक के नरगुंडी रेलवे स्टेशन के पास मुंबई-भुवनेश्वर लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (12879-Mumbai-Bhubaneswar Lokmanya Tilak Terminus Express) पटरी से उतर गई है.कोहरे के चलते ट्रेन पटरी से उतरी है ऐसा माना जा रहा है.न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार लोकमान्य तिलक टर्मिनस  के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं.

बता दें कि इस घटना में फिलहाल किसी की मौत की जानकारी नहीं है. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर रेल प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए हैं. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है. बताना चाहते है कि पूरे उत्तर भारत में कोहरे का कहर देखने मिल रहा है. इस कारण दृश्यता काफी घट गई है. जिससे रेल और हवाई यातायात पर काफी असर देखने मिला है. यह भी पढ़े-उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद में लखनऊ-आनंद विहार डबल डेकर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे, टला बड़ा हादसा

ANI का ट्वीट-

इस हादसे पर रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 लोग घायल हुए हैं. साथ ही ट्रेन पटरी से  सलगांव और नेरगुंडी स्टेशन के पास उतरी है. यह हादसा सुबह 7 बजे हुआ है. इसके साथ ही ट्रेन मुंबई से भुवनेश्वर की तरफ जा रही थी.