उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद में लखनऊ-आनंद विहार डबल डेकर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे, टला बड़ा हादसा
ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे (Photo Credit-ANI)

नई दिल्ली: लखनऊ (Lucknow) से आनंद विहार (Anand Vihar) जा रही डबल डेकर ट्रेन (Double Decker) रविवार को मुरादाबाद (Moradabad) में पटरी से उतर गई. इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. मौके पर रेलवे की टीम पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि ट्रेन की स्पीड स्लो थी जिस वजह से बड़ा हादसा टल गया और ट्रेन में सवार लोग बाल-बाल बच गए. रविवार सुबह करीब 10 बजे लखनऊ से आनंद विहार जाने वाली ट्रेन 12583 डबल डेकर एक्सप्रेस मुरादाबाद के पास पटरी से उतर गई. इसके दो कोच पटरी से उतर गए. दोनों कोच के यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट किया जा रहा है.

हादसे के वक्त ट्रेन मुरादाबाद से पहले कटघर से गुजर रही थी. रेल अधिकारियों के मुताबिक अभी तक किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली है. यह ट्रेन आनंद विहार से लखनऊ और लखनऊ से आनंद विहार की बीच चलती है. यह ट्रेन लखनऊ से बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद होते हुए आनंद विहार आती है.

यह भी पढ़ें- यूपी: शादी के 34 साल बाद पाकिस्‍तान की जुबैदा बेगम को मिली भारतीय नागरिकता.

डबल डेकर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे-

हादसे के बाद बरेली से मुरादाबाद जाने वाला रेल मार्ग बंद हो गया. हादसे के बाद से लखनऊ-मुरादाबाद रुट पर ट्रेनें खड़ी हैं और ट्रेनों का संचालन बाधित हो गया. ट्रेन को पटरी पर वापस लाने के लिए काम जरी है. बचाव दल मौके पर मौजूद है. रेलवे प्रशासन का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है. ट्रेन को जल्द ही मुरादाबाद ले जाया जाएगा.