नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में एक महिला को शादी के 34 साल बाद भारतीय नागरिकता (Indian citizenship) मिली है. महिला का नाम जुबैदा बेगम (Zubaida Begum) है, जो मूल रूप से पाकिस्तानी हैं. 34 साल पहले जुबैदा की शादी मुजफ्फरनगर के कोतवाली क्षेत्र स्थित रहमत नगर निवासी जावेद के साथ हुई थी. शादी के बाद 21 जून 1984 को वह भारत आई थीं. तब से लेकर अभी तक करीब साढ़े तीन दशकों तक उन्हें भारतीय नागरिकता नहीं मिली थी. जिससे वे बेहद खुश हैं.
हर बार जुबैदा बेगम के वीजा को कुछ वर्षों के लिए बढ़ा दिया जाता था. लेकिन, उन्होंने हार नहीं मानी और भारतीय नागरिकता लेने के लिए लगातार कोशिश करती रहीं. आखिरकार शादी के 34 साल बाद उन्हें भारतीय नागरिकता मिल ही गई. इतने सालों की मेहनत के बाद भारतीय नागरिकता मिलने के बाद जुबैदा की खुशी का ठिकाना नहीं है. उन्होंने अपने परिवार के साथ इसकी खुशियां मनाई, और ऊपरवाले का शुक्रिया अदा किया. इस खबर की चर्चा पूरे जिले में हो रही है. जुबैदा को बधाई देने के लिए लोगों का भी तांता लगा हुआ है.
यह भी पढ़ें- अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद अदनान सामी ने दिया बयान, कहा- जिंदगी से परेशान हैं पाकिस्तानी.
34 साल बाद जुबैदा बेगम को मिली भारतीय नागरिकता-
Muzaffarnagar: Zubaida Begum - hailing from Pakistan, & married to an Indian citizen, was granted Indian citizenship last week, after 34 yrs of her marriage. She says, "We ran from pillar to post, in Lucknow & Delhi. Now I feel good. I should've been granted this earlier."(05.10) pic.twitter.com/GoCQpcUlZy
— ANI UP (@ANINewsUP) October 6, 2019
भारतीय नागरिकता मिलने के बाद जुबैदा बेगम का कहना है कि, भारत की नागरिकता मिलने से वह बहुत खुश हैं. जुबैदा ने नागरिकता के लिए 34 साल मेहनत की है. आखिरकार उन्हें जीत मिल ही गई. भारतीय नागरिकता मिलने के बाद अब हर भारतीय की तरह उन्हें आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड भी मिल जाएगा.