ओडिशा (Odisha) के ब्रह्मपुर (Berhampur) में लोग शनिवार को उस वक्त सहम गए, जब उन्हें भूकंप (Earthquake) के हल्के झटके महसूस हुए. ब्रह्मपुर भूकंप के झटके महसूस होने के बाद सहमें हुए लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. फिलहाल इस हादसे में अभी तक किसी प्रकार के कोई नुकसान की अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Centre for Seismology) की दी गई जानकारी के मुताबिक ओडिशा के ब्रह्मपुर के 73 किमी पश्चिम दक्षिण-पश्चिम(WSW) में शनिवार की सुबह 7:10 बजे 3.8 तीव्रता का भूकंप आया. फिलहाल इस भूकंप के झटकों के कारण लोगों में डर है.
बता दें कि पिछले कुछ महीनों से देश के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. इससे पहले दिल्ली, गुजरात, श्रीनगर, ओडिशा, मिजोरम आदि राज्यों में अब तक भूकंप के झटके महसूम किए जा चुके हैं. वहीं ओडिशा में भूकंप की तीव्रता ज्यादा नहीं होने की वजह से खबर है कि कुछ नुकसान नहीं हुआ है. बाकी अन्य किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है.
ANI का ट्वीट:-
An earthquake of magnitude 3.8 struck 73km West South-West (WSW) of Berhampur, Odisha at 7:10 am today: National Centre for Seismology pic.twitter.com/46IWrZEaJs
— ANI (@ANI) August 8, 2020
वहीं इससे पहले मार्च महीने में भी ओडिशा में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. ओडिशा के कुछ हिस्सों में शनिवार के ही दिन भूकंप आया था. भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एच आर विश्वास ने कहा था कि भूकंप का केंद्र छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से लगभग 42 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में स्थित था.