14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुलवामा (Pulawama) में सीआरपीएफ (CRPF) के काफिले पर हुए आतंकी हमले और 26 फरवरी को पाकिस्तान (Pakistan) के बालाकोट (Balakot), चकोटी (Chakoti) और मुजफ्फराबाद (Muzzafarabad) में हुए भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के एयर स्ट्राइक (Air Strike) के बाद भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan Tension) के रिश्तों में तल्खी आई है. हालांकि एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी वायुसेना ने भारतीय सीमा में दाखिल होकर अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने की कोशिश भी की थी, लेकिन भारतीय वायुसेना ने उसके इस मंसूबे पर पानी फेर दिया था. हालांकि इस कार्रवाई के दौरान भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराया था.
हैरत की बात तो यह है कि पाकिस्तान ने भारत में हमले के दौरान अमेरिकी एफ-16 विमान का इस्तेमाल किए जाने की बात से इंकार कर दिया था, लेकिन अब भारत ने पाकिस्तान की सारी करतूतों का काला चिट्ठा अमेरिका को सौंप दिया है. यह भी पढ़ें: सबूत मांगने वालों को गृहमंत्री राजनाथ सिंह का जवाब, बोले- अब तो NTRO ने भी यह साबित कर दिया है कि IAF एयर स्ट्राइक के दौरान बालाकोट में एक्टिव थे 300 मोबाइल
दरअसल, पुलवामा आतंकी हमले और भारत के हवाई हमले के बाद क्षेत्र में सुरक्षा की स्थिति पर एनएसए प्रमुख अजित डोभाल (Ajit Doval) ने अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन (John Bolton) से बात की है. इसके साथ ही भारतीय विमानों पर हमला करने और निशाना बनाने के लिए पाकिस्तान द्वारा एफ-16 का इस्तेमाल करने के लिए भारत की ओर से अमेरिका को सबूत भी दिए गए हैं. इसमें अमेरिकी रक्षा एआईएम-120 मिसाइल के कुछ हिस्सों को दिखाया गया है.
NSA Ajit Doval talks to his American counterpart John Bolton on security situation in region after #Pulwama attack&India’s retaliation.India has also shown proof of Pakistan using F-16s to attack Indian planes and target. US defence attaches shown parts of AIM-120 missile. pic.twitter.com/1taZnAefcQ
— ANI (@ANI) March 5, 2019
बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों की मौत हो गई थी, जिसका बदला लेने के लिए भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविरों पर एयर स्ट्राइक किया था. यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में जैश के खिलाफ कार्रवाई शुरू, मसूद अजहर के भाई समेत 44 आतंकियों को हिरासत में लिया गया
गौरतलब है कि भारत की इस कार्रवाई के अगले दिन ही पाकिस्तान वायुसेना के कुछ एफ-16 विमान भारतीय सीमा में दाखिल हुए थे, जिसे भारतीय वायुसेना ने वहां से भगा दिया और इस कार्रवाई के दौरान एक एफ-16 विमान को मार गिराया गया था. पाकिस्तान अपनी इन करतूतों को लगातार छुपाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन अब उसके करतूतों के सारे सबूत भारत ने अमेरिका को सौंप दिए हैं.