1 मई से लागू होंगे कई नए नियम! बैंकिंग से लेकर ट्रेन में सफर तक दिखेगा असर
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

Rule Change from 1 May : 1 मई 2025 से आम लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े कई बड़े बदलाव लागू होने जा रहे हैं. यह बदलाव सीधे आपकी जेब, बैंक खाते, एटीएम ट्रांजेक्शन (ATM Transaction), गैस सिलेंडर की कीमतों और रेलवे यात्रा से जुड़े हैं. ऐसे में इन नियमों के बारे में पहले से जानकारी होना जरूरी है, ताकि भविष्य में किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सके. आइए जानते हैं इन पांच बड़े बदलावों के बारे में विस्तार से:

एटीएम से पैसे निकालना होगा महंगा

1 मई 2025 से एटीएम से पैसे निकालना पहले से महंगा हो जाएगा. यदि आप अपनी फ्री लिमिट (Free Limit) खत्म होने के बाद एटीएम का इस्तेमाल करते हैं, तो हर अतिरिक्त ट्रांजेक्शन पर अब 17 रुपये की जगह 19 रुपये देने होंगे. इतना ही नहीं, बैलेंस चेक करने पर भी शुल्क 6 रुपये से बढ़ाकर 7 रुपये कर दिया गया है. यानी जिन लोगों को बार-बार एटीएम का उपयोग करना पड़ता है, उनकी जेब पर अब पहले से अधिक बोझ पड़ेगा. इसलिए ज़रूरी है, कि एटीएम ट्रांजेक्शन को समझदारी से प्लान किया जाए, ताकि अतिरिक्त खर्च से बचा जा सके.

रेलवे टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव

रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियमों में 1 मई 2025 से बड़ा बदलाव किया जाएगा. अब यदि किसी यात्री का टिकट वेटिंग (Waiting) में है, तो वह स्लीपर (Sleeper) या एसी (AC) कोच में यात्रा नहीं कर सकेगा. वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को केवल जनरल डिब्बे में यात्रा करने की अनुमति होगी. इसके साथ ही, एडवांस टिकट बुकिंग (Advance Ticket Booking) की अवधि को भी घटा दिया गया है, पहले जहां यात्री 120 दिन पहले तक टिकट बुक कर सकते थे, अब यह अवधि घटाकर केवल 60 दिन कर दी गई है.

11 राज्यों में ग्रामीण बैंकों का विलय

केंद्र सरकार की 'वन स्टेट, वन आरआरबी' (One State, One RRB) स्कीम के तहत 1 मई 2025 से 11 राज्यों में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (Regional Rural Banks) का इंटीग्रेटेड मर्जर (Integrated Merger) किया जाएगा. इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक राज्य में मौजूद सभी आरआरबी को मिलाकर एक बड़ा बैंक बनाया जाएगा. यह बदलाव आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा और राजस्थान में लागू होगा. इस कदम का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग सेवाओं को अधिक सुलभ और प्रभावी बनाना है, जिससे ग्राहकों को एक ही बैंक के अंतर्गत बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी, और बैंकिंग प्रणाली भी सरल और संगठित हो सकेगी.

गैस सिलेंडर के दामों में बदलाव संभव

हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा की जाती है, और ऐसे में 1 मई 2025 को भी गैस सिलेंडर के दामों में बदलाव संभव है. यह बदलाव बढ़ोतरी या कटौती, दोनों रूप में हो सकता है. अगर कीमतों में बढ़ोतरी होती है, तो इसका सीधा असर घर के रसोई बजट पर पड़ेगा. गौरतलब है, कि अप्रैल में सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की थी, जिससे पहले ही आम लोगों की जेब पर बोझ बढ़ गया था. ऐसे में मई में होने वाले बदलाव पर सबकी नजरें टिकी होंगी.

एफडी और सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरों में बदलाव

1 मई 2025 से एफडी (Fixed Deposit) और सेविंग अकाउंट पर मिलने वाली ब्याज दरों में बदलाव देखने को मिल सकता है. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा हाल ही में दो बार रेपो रेट में कटौती किए जाने के बाद, कई बैंकों ने अपने बचत खातों और एफडी पर ब्याज दरों में कमी की है. आने वाले समय में यह दरें और भी घट सकती हैं, जिससे निवेशकों को पहले की तुलना में कम रिटर्न मिलेगा. ऐसे में जो लोग एफडी या सेविंग अकाउंट में निवेश कर रहे हैं, उन्हें ब्याज दरों के नए बदलावों पर नजर बनाए रखनी चाहिए.