(Photo Credits ANI)
नई दिल्ली, 2 जुलाई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में संसद भवन परिसर स्थित पार्लियामेंट लाइब्रेरी बिल्डिंग के जीएमसी बालयोगी ऑडिटोरियम में एनडीए सांसदों की बैठक शुरू हो गई है.
केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, धर्मेंद्र प्रधान, जेपी नड्डा, प्रल्हाद जोशी, चिराग पासवान, राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, रामदास आठवले और जीतन राम मांझी सहित मोदी कैबिनेट के कई अन्य मंत्री बैठक में मौजूद हैं. यह भी पढ़ें : Amarnath Yatra: अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए 6,500 से अधिक तीर्थयात्रियों का नया जत्था रवाना
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले संसद सत्र के दौरान पहली बार हो रही एनडीए संसदीय दल की बैठक में भाजपा और उसके सहयोगी दलों के दोनों सदनों- लोकसभा और राज्यसभा के सांसद मौजूद हैं.
एनडीए सांसदों की बैठक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित भी करेंगे. यह माना जा रहा है कि बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी एनडीए सांसदों को 2024 चुनाव के जनादेश के मायने के बारे में बताते हुए विपक्षी दलों के रवैये और संसद सत्र को लेकर भी अहम निर्देश दे सकते हैं.