प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Modi)राजधानी दिल्ली में बनकर तैयार हुआ नेशनल वॉर मेमोरियल (National War Memorial)का सोमवार को उद्घाटन को करेंगे. इंडिया गेट के पास 40 एकड़ में बना नेशनल वॉर मेमोरियल उन जवानों के प्रति सम्मान का सूचक होगा जिन्होंने देश की रक्षा के लिए शहीद हो गए. नेशनल वॉर मेमोरियल में दीवारों पर 29,942 शहीदों के नाम भी लिखे गए हैं. केंद्र की सरकार ने अक्टूबर 2015 में इसके लिए ये धनराशि स्वीकृत की थी. जिसे 15 अगस्त 2018 को बनकर पूरा होना था लेकिन कुछ काम बाकी होने के कारण फिर इसे टाल दिया गया.
बता दें कि नेशनल वॉर मेमोरियल राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के विन्यास में चार संकेंद्री वृत्त शामिल हैं, जिनके नाम हैं 'अमर चक्र', 'वीरता चक्र', 'त्याग चक्र' और 'रक्षक चक्र'. राष्ट्रीय युद्ध स्मारक परिसर में एक केंद्रीय चतुष्कोण स्तंभ, एक शाश्वत लौ, और भारतीय सेना, वायु सेना और नौसेना द्वारा लड़ी गई प्रसिद्ध लड़ाइयों को दर्शाती छह कांस्य भित्ति चित्र शामिल हैं. इसमें थल सेना, वायुसेना और नौसेना के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई है. पहली बार 1960 में नेशनल वॉर मेमोरियल बनाने का प्रस्ताव सशस्त्र बलों ने दिया था. लेकिन राजनीतिक और प्रशासकीय उदासीनता, गतिरोध से इसका निर्माण नहीं हो सका. लेकिन अब 60 साल बाद यह काम पूरा हो रहा है.
यह भी पढ़ें:- भारत कड़े रुख के आगे पाकिस्तान ने टेके घुटने, इमरान खान ने पीएम मोदी से मांगा शांति का एक मौका
Prime Minister @narendramodi will dedicate the National War Memorial to the nation in a solemn ceremonial function on February 25th. He will also address ex-servicemen on the occasion. pic.twitter.com/xwTsRsInv3
— PMO India (@PMOIndia) February 24, 2019
गौरतलब हो कि प्रथम विश्व युद्ध में शहीद हुए 84000 भारतीय जवानों की याद में अंग्रेज शासकों ने इंडिया गेट बनवाया था. जिसके बाद साल 1971 की लड़ाई में शहीद हुए 3843 सैनिकों के सम्मान में अमर जवान ज्योति बनाई गई थी. आपको जानकर हैरानी होगी कि विश्व के बड़े देशों में सिर्फ भारत में ही अब तक युद्ध स्मारक का निर्माण नहीं हुआ था. लेकिन अब बनकर यह पूरा हो गाय है. जिसका उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे. जो हमारे देश के सम्मान की रक्षा में हमारे वीर सपूतों की जीत और वीरता का प्रतीक होगा.