भारत कड़े रुख के आगे पाकिस्तान ने टेके घुटने, इमरान खान ने पीएम मोदी से मांगा शांति का एक मौका
पीएम मोदी और इमरान खान (Photo Credit-IANS/PTI)

पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) के बाद भारत पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. आलम ऐसा है कि पाकिस्तान की चारोतरफ आलोचना और शिकायत हो रही है. कंगाली की मार से जूझ रहे पाकिस्तान (PM Modi) से भारत ने एमएफएन यानी मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस ले लिया. इसके साथ ही आयातित होने वाले सभी सामानों पर सीमाशुल्क तत्काल प्रभाव से बढ़ाकर 200 प्रतिशत कर दिया. जिसके कारण अब करोड़ो का माल पाकिस्तान के गोदाम, ट्रक और बाघा बोर्डर पर पड़े-पड़े सड़ रहा है. वहीं पाकिस्तान ने फिर से शांति का राग अलापना शुरू कर दिया है.

वहीं भारत के कड़े रवैये के आगे पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (Imran Khan)अब घुटने टेकते नजर आ रहे हैं. पाक के पीएम त्री इमरान खान ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शांति का एक मौका मांगा है. इमरान ने कहा कि कहा कि मैं अपनी जुबान पर कायम रहूंगा. अगर भारत ने पुलवामा आतंकी हमले का सबूत दिया तो पाक दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करेगा.

यह भी पढ़ें:- जम्मू-कश्मीर: घाटी में 35A पर आज अलगाववादियों का बंद, श्रीनगर में 14 साल बाद हुई BSF की तैनाती

राजस्थान में पीएम मोदी ने अपनी रैली में कहा था कि, ‘आतंकवाद के खिलाफ पूरी दुनिया में आम सहमति है. आतंकवाद के दोषियों को दंडित करने के लिए हम मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं. इस बार हिसाब होगा और बराबर होगा. यह बदला हुआ भारत है, पुलवामा में शहीद हुए जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी. भरोसा रखिए इस बार सबका हिसाब पूरा होगा. ये बदला हुआ हिंदुस्तान है और जवानों की शहादत का ये दर्द सहकर हम चुप नहीं बैठेंगे.

पठान का बच्चा झूठ नहीं बोलता

पीएम मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री (Pakistan Prime Minister) इमरान खान (Imran Khan) पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान को जब नया प्रधानमंत्री मिला, तो मैंने उन्हें (इमरान खान) को बधाई दी थी. मैंने उसे कहा था कि हमें एक साथ मिलकर गरीबी और अशिक्षा के खिलाफ लड़ना चाहिए. तब उन्होंने मुझसे कहा था कि वो एक पठान के बेटे हैं, कभी झूठ नहीं बोलते और वो अपनी बातों पर खड़े होंगे. अब वक्त आ गया है कि वो यह साबित करें कि वो एक पठान के बेटे हैं और बातों के सच्चे हैं.