Nasal Vaccine Price: कोरोना की बढ़ती टेंशन के बीच देशवासियों को जल्द ही नाक द्वारा दी जाने वाली वैक्सीन मिलेगी. अब इंजेक्शन के अलावा नाक द्वारा दी जाने वाली दवा के देशवासियों को बूस्टर डोज के तौर पर लगेगी. जानकारी के मुताबिक नेजल वैक्सीनेशन जनवरी के चौथे सप्ताह में शुरू किया जाएगा. iNNOVACC अब CoWin पर उपलब्ध है, जिसकी कीमत निजी बाजारों के लिए 800 रुपए तय की गई है. वहीं सरकारी अस्पतालों में यह 325 रुपए में उपलब्ध होगी. How To Book Booster Dose? अब तक नहीं लगाई है बूस्टर डोज तो Co-WIN पर ऐसे बुक करें अपना स्लॉट; ये है पूरा प्रोसेस.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्राइवेट अस्पतालों में इसकी एक डोज की कीमत 800 रुपये होगी. इसके अलावा पांच फीसदी जीएसटी भी देनी होगी. रिपोर्ट के अनुसार निजी अस्पतालों को एक डोज के लिए 150 रुपये का एडमिनिस्ट्रेटिव चार्ज लगाने की भी मंजूरी है. इस तरह इस वैक्सीन की एक खुराक की कीमत लगभग 1000 रुपये पड़ेगी.
बता दें कि पिछले हफ्ते ही भारत बायोटेक की इंट्रानेजल वैक्सीन iNCOVACC को कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल किया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी के अंत तक ये उन लोगों के लिए उपलब्ध होगी जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ली है.
कैसे दी जाएगी वैक्सीन?
यह वैक्सीन नाक के जरिए स्प्रै करके दी जाती है. मतलब वैक्सीन लेने वाले की बांह पर टीका नहीं लगाया जाता है. वैक्सीन को वाशिंगटन विश्वविद्यालय, सेंट लुइस के साथ साझेदारी में विकसित किया गया था.
कैसे काम करती है नेजल वैक्सीन
कंपनी का दावा है कि इस स्प्रे को नाक के म्यूकस पर छिड़का जाता है तो ये वायरस के खिलाफ फिजिकली और कैमिकली बैरियर बना देता है. इसके इस्तेमाल के बाद संक्रमण फेफड़ों तक नहीं पहुंच पाता. - कंपनी का दावा है कि ये स्प्रे पूरी तरह से सुरक्षित और कोरोना के खिलाफ असरदार है. कंपनी का ये भी कहना है कि ट्रायल के दौरान इसके कोई भी साइड इफेक्ट्स सामने नहीं आए.
अन्य वैक्सीन भी उपलब्ध
iNNOVACC के अलावा पहले देश में भारत बायोटेक की कोवैक्सिन, सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और कोवोवैक्स, रूसी Sputink V और बायोलॉजिकल ई लिमिटेड के Corbevax कोविन पोर्टल में लिस्टेड हैं.