How To Book Booster Dose: चीन, जापान, अमेरिका सहित दुनिया के कई देशों में कोरोना की घातक लहर आई है. हर दिन लाखों की संख्या में नए केस सामने आ रहे हैं. इन देशों के बिगड़ते हालात को देखकर भारत में भी लोगों की टेंशन बढ़ गई है. सरकार अलर्ट हो गई है. केंद्र से लेकर राज्यों तक, हर जगह कोरोना को लेकर हाई लेवल मीटिंग होने लगी है. कोरोना की नई लहर को रोकने के लिए सरकार ने दिशा-निर्देश जारी किये हैं, जिसमें विदेश से आने वाले यात्रियों की रैंडम टेस्टिंग भी शामिल है. इसके अलावा सरकार ने नागरिकों से बूस्टर डोज लगवाने की अपील भी की है. Govt Approves Nasal Vaccine: केंद्र ने नैजल वैक्सीन को दी मंजूरी, सबसे पहले प्राइवेट अस्पतालों में मिलेगी.
कोरोना वैक्सीन की दो खुराक के बाद लगाई जाने वाली तीसरी डोज को बूस्टर डोज कहा जाता है. इसे प्रिकॉशन डोज या फिर एहतियाती खुराक भी कहा जाता है. प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए बूस्टर डोज दी जाती है. अगर आपने भी अब तक कोविड बूस्टर डोज को नहीं लगाया है तो जल्दी यह काम कर लें. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप कोविड की बूस्टर डोज के लिए स्लॉट बुक कर सकते हैं. COVID-19: कोराना का फिर से मंडरा रहा है खतरा, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी.
Co-WIN के माध्यम से ऐसे बुक करें बूस्टर डोज के लिए स्लॉट
- सबसे पहले Co-WIN की आधिकारिक वेबसाइट cowin.gov.in पर विजिट करें.
- पोर्टल पर विजिट करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन/साइन इन का ऑप्शन मिलेगा.
- साइन इन करने के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर को दर्ज करके गेट ओटीपी के बटन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें.
- अब आपको अपने वैक्सीनेशन स्टेट्स की डिटेल्स दिखेगी.
- अगर आप तीसरी खुराक के लिए पात्र होंगे तो आपको "Schedule Option" दिखेगा इस पर क्लिक करें, अब अपना पिनकोड या अपने जिले का नाम दर्ज करें.
- यहां आपको नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर और अपने मुताबिक समय का चुनाव करना है.
इस आसान प्रोसेस को फॉलो करके आप आसानी से कोविड बूस्टर डोज स्लॉट को बुक कर सकते हैं.
IMA ने सभी से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है. आईएमए ने कहा है कि फिलहाल भारत में स्थिति चिंताजनक नहीं है इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है. बस रोकथाम पर ध्यान देने की जरूरत है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने अपने राज्य और स्थानीय शाखाओं को जरूरी कदम उठाने के लिए एडवाइजरी जारी की है. IMA ने फेस मास्क के प्रयोग और सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर दिया.