नई दिल्ली: चीन, अमेरिका, जापान समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना (COVID-19) के बढ़ते मामलों को देखते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) ने अलर्ट जारी किया है. IMA ने सभी से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है. आईएमए ने कहा है कि फिलहाल भारत में स्थिति चिंताजनक नहीं है इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है. बस रोकथाम पर ध्यान देने की जरूरत है. Covid Back in India: भारत में लौटा तबाही मचाने वाला कोरोना, देश में ओमिक्रॉन BF.7 वैरिएंट के 3 मामलों की पुष्टि.
IMA का कहना है कि भारत किसी भी स्थिति का प्रबंधन करने में सक्षम है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने अपील में बताया कि अमेरिका, जापान, दक्षिण कोरिया, फ्रांस और ब्राजील जैसे प्रमुख देशों से पिछले 24 घंटों में लगभग 5.37 लाख नए मामले सामने आए हैं. भारत ने पिछले 24 घंटों में 145 नए मामले दर्ज किए हैं, जिनमें से चार मामले चीन के नए संस्करण – BF.7 हैं.
चीन में कोरोना से हो सकती हैं 10 लाख मौतें, कब्रिस्तानों में अचानक बढ़ी भीड़, हालात बेकाबू.
IMA Issues Advisory
In view of the sudden surge of COVID cases in different countries, the Indian Medical Association alerts and appeals to the public to follow COVID appropriate behaviour with immediate effect. pic.twitter.com/Hkuq9zlEL5
— Prasar Bharati News Services & Digital Platform (@PBNS_India) December 22, 2022
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने अपने राज्य और स्थानीय शाखाओं को जरूरी कदम उठाने के लिए एडवाइजरी जारी की है. IMA ने इन आठ जरूरी बातों का पालन करने को कहा है.
- सभी सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क का प्रयोग करें.
- सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें.
- साबुन और पानी या सैनिटाइजर से नियमित रूप से हाथ धोएं.
- सार्वजनिक समारोहों जैसे विवाह, राजनीतिक या सामाजिक बैठकों आदि से बचें.
- अंतर्राष्ट्रीय यात्रा से बचें.
- बुखार, गले में खराश, खांसी, लूज मोशन जैसे लक्षण होने पर डॉक्टर से सलाह लें.
- बूस्टर खुराक सहित अपना कोविड टीकाकरण जल्द से जल्द करवाएं.
- समय-समय पर जारी सरकारी एडवाइजरी का पालन करें.
सरकार से की अपील
IMA ने सरकार से अपील की है कि वह संबंधित मंत्रालयों और विभागों को आपातकालीन दवाएं, ऑक्सीजन आपूर्ति और एम्बुलेंस सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक निर्देश जारी कर 2021 में देखी गई ऐसी किसी भी स्थिति के लिए तैयारियों को बढ़ाए.
भारत में बढ़ी चिंता
दुनियाभर में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. BF.7 ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट एक बार फिर सुर्खियों में है क्योंकि चीन जैसे देशों में इस वैरिएंट ने खूब कहर बरपा रखा है. भारत भी कोविड वायरस की संभावित लहर को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश किसी भी स्थिति से लड़ने के लिए तैयार है.
BF.7 है खतरनाक
BF.7 ओमिक्रॉन के वैरिएंट बीए.5 का एक सब-वैरिएंट है और यह काफी संक्रामक है. इसकी ‘इनक्यूबेशन’ अवधि कम है. यह पुन: संक्रमित करने या उन लोगों को भी संक्रमित करने की उच्च क्षमता रखता है, जिनका (कोविड-19) टीकाकरण हो चुका है. केंद्र और राज्य सरकारों ने जनता से भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने सहित संक्रमण के प्रसार की रोकथाम से जुड़े व्यवहार करने और टीका लगवाने के लिए कहा है.