नयी दिल्ली, 21 दिसम्बर: चीन में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के लिए परोक्ष तौर पर जिम्मेदार ओमीक्रोन के उपस्वरूप बीएफ.7 के तीन मामले भारत में अब तक सामने आये हैं. आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. Bad News! चीन में कोरोना से हो सकती हैं 10 लाख मौतें, कब्रिस्तानों में अचानक बढ़ी भीड़, हालात बेकाबू
बीएफ.7, ओमीक्रोन के स्वरूप बीए.5 का एक उपस्वरूप है और यह काफी संक्रामक है. इसकी ‘इनक्यूबेशन’ अवधि कम है. यह पुन: संक्रमित करने या उन लोगों को भी संक्रमित करने की उच्च क्षमता रखता है, जिनका (कोविड-19) टीकाकरण हो चुका है.
अधिकारियों ने बताया कि गुजरात जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान केंद्र ने भारत में बीएफ.7 के पहले मामले का पता लगाया था. उन्होंने कहा कि अब तक गुजरात से दो मामले सामने आए हैं, जबकि ओडिशा से एक मामला सामने आया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कोविड समीक्षा बैठक में विशेषज्ञों ने कहा कि हालांकि, अब तक कोविड के मामलों की संख्या में समग्र वृद्धि नहीं हुई है, लेकिन मौजूदा और उभरते स्वरूपों पर नज़र रखने के लिए निरंतर निगरानी की आवश्यकता है.
मंत्री ने लोगों से भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने सहित संक्रमण के प्रसार की रोकथाम से जुड़े व्यवहार करने और टीका लगवाने को कहा.
बैठक के बाद, नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी. के. पॉल ने कहा कि भारत की पात्र आबादी में से केवल 27 से 28 प्रतिशत ने ही कोविड रोधी टीके की एहतियाती खुराक ली है. पॉल ने कहा, ‘‘लोगों को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनना चाहिए. जो लोग अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं और अधिक आयु के हैं, उन्हें विशेष रूप से इसका पालन करना चाहिए.’’
यहां आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, चीन के विभिन्न शहर वर्तमान में कोविड के अत्यधिक संक्रामक स्वरूप ओमीक्रॉन और ज्यादातर बीएफ.7 की चपेट में हैं, जो बीजिंग में फैलने वाला कोरोना वायरस का मुख्य स्वरूप है. इसी के कारण चीन में वायरस संक्रमण के मामले अत्यधिक बढ़े हैं.
एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, ‘‘चीन में बीएफ.7 के व्यापक प्रसार के लिए पिछले संक्रमण के साथ ही संभवतः टीकाकरण से चीनी आबादी में प्रतिरोधक क्षमता कम रहने को भी जिम्मेदार ठहराया जा सकता है.’’इसके मामले अमेरिका, ब्रिटेन और बेल्जियम, जर्मनी, फ्रांस और डेनमार्क जैसे यूरोपीय देशों सहित कई देशों में सामने आये हैं.
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि हवाई अड्डों पर चीन और अन्य देशों से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों में से कुछ के नमूने क्रमरहित आधार पर कोरोना वायरस की जांच के लिए लिये जाएंगे. समीक्षा बैठक के बाद मंडाविया ने कहा कि कोविड-19 अभी खत्म नहीं हुआ है. ‘‘मैंने सतर्क रहने और निगरानी व्यवस्था को मजबूत करने का निर्देश दिया है. हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.’’
सरकार स्थिति की निगरानी करने के लिए अगले सप्ताह फिर बैठक करेगी.
बैठक के दौरान, इस बात पर प्रकाश डाला गया कि केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तेलंगाना और तमिलनाडु शीर्ष पांच राज्य हैं, जहां कोविड के नये मामले सामने आये हैं. हालांकि, देश में कोविड के समग्र मामलों में लगातार गिरावट आई है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)