COVID 19 के बढ़ते संक्रमण के बीच चीन (Covid 19 Outbreak in China) में तैयारियां बढ़ा दी गई हैं. अस्पतालों में ICU बिस्तरों और वेंटिलेटरों की संख्या बढ़ाई जा रही है. दवाओं की ज्यादा सप्लाई भी सुनिश्चित की जा रही है. बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मियों को भर्ती किए जाने की भी खबर है.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कब्रिस्तानों में भी भीड़ बढ़ने की बात सामने आ रही है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, राजधानी Beijing में एक कोरोना शवदाहगृह के बाहर लंबी लाइन दिखी. आशंका है कि 2023 में कोरोना से चीन में 10 लाख से ज्यादा मौतें हो सकती हैं.
चीन में लंबे समय तक सख्त Zero COVID policy लागू रही. ऐसे में वहां कोरोना संक्रमण और मौतों की संख्या अपेक्षाकृत कम थी, लेकिन इन सख्तियों के खिलाफ वहां बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन हुए. इसके मद्देनजर पिछले हफ्ते से सरकार ने जीरो-कोविड पॉलिसी को खत्म करना शुरू किया.
चीन में लंबे समय तक सख्त #ZeroCOVIDpolicy लागू रही. ऐसे में वहां कोरोना संक्रमण और मौतों की संख्या अपेक्षाकृत कम थी. लेकिन इन सख्तियों के खिलाफ वहां बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन हुए. इसके मद्देनजर पिछले हफ्ते से सरकार ने जीरो-कोविड पॉलिसी को खत्म करना शुरू किया. #ChinaProtests
— DW Hindi (@dw_hindi) December 21, 2022
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)