Mumbai-Goa: मुंबई-गोवा कार्डेलिया क्रूज पर फंसे 2000 यात्री
कॉर्डेलिया क्रूज (Photo Credits: Facebook)

पणजी: कोविड-19 (COVID-19) के बढ़ते प्रकोप के बीच मुंबई-गोवा लग्जरी क्रूज जहाज (Mumbai-Goa Luxury Cruise Ship) 'कार्डेलिया' (Cardelia) पर सवार करीब 2,000 लोग उस समय मुसीबत में फंस गए, जब जहाज के चालक दल का एक सदस्य को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया. लग्जरी क्रूज जहाज 'कार्डेलिया' पर सवार लगभग 2,000 यात्रियों को एहतियात के तौर पर गोवा (Goa) के मोरमुगाओ पोर्ट (Mormugao Port) से दूर जहाज पर ही रखा गया है. Mumbai COVID-19 Updates: मुंबई में कोरोना के मामलों में बड़ी उछाल, बीते 24 घंटे में 8,036 नए केस

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने सोमवार को कहा कि मुंबई-गोवा लग्जरी क्रूज जहाज 'कार्डेलिया' पर सवार करीब 2,000 यात्रियों को गोवा के मोरमुगाओ बंदरगाह पर ही रखा गया है. उन्होंने कहा, "सभी यात्रियों का परीक्षण किया जाना जरूरी है और उसके बाद ही उन्हें (जमीन पर उतरने की) अनुमति दी जाएगी."

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि यात्रियों और चालक दल के सदस्यों का अलग-अलग ग्रुप में पास के एक निजी अस्पताल में परीक्षण कराया जा रहा है. राज्य कोविड के मामलों में वृद्धि का सामना कर रहा है, जहां साप्ताहिक संक्रमण दर औसतन 5 प्रतिशत से अधिक आंकी गई है.