मुंबई:- सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद महाराष्ट्र (Maharashtra) में फिर से हलचल मच गई. एक तरफ जहां देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadanvis) के मुख्यमंत्री और अजित पवार (Ajit Pawar) के उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इस बीच महा विकास अघाड़ी जो कि एनसीपी-शिवसेना और कांग्रेस के गठबंधन से बनी है उसने उद्धव ठाकरे के सीएम बनने पर मुहर लगा दी है. इसी बीच अजित पवार अपने चाचा और एनसीपी सुप्रीमों शरद पवार से मिलने उनके घर सिल्वर ओक पर पहुंचे. खबरों के मुताबिक इस दौरान उन्हें रिसीव करने घर के बाहर खुद सुप्रिया सुले पहुंची. घर के भीतर सुप्रिया सुले और शरद पवार के साथ अजीत पवार हैं.
बता दें कि एनसीपी के कई नेता चाहते हैं कि अजित पवार फिर से एनसीपी में अपने जिम्मेदारियों को संभालें. इसी बीच अजित पवार के कई समर्थकों ने हाथ में पोस्टर लेकर उनसे वापसी की अपील की. अजित पवार को कई दिनों से शरद पवार और उनके परिवार के सदस्यों के साथ ही एनसीपी के वरिष्ठ नेता मनाने में लगे हुए थे. अजित पवार के इस्तीफा देने के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि यह 'महा विकास अगाड़ी' के लिए एक बड़ी जीत है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुधवार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के लिए दिए गए फैसले के बाद से ही विपक्षी खेमे में खुशी का माहौल है. अजित को समर्थक देने वाले विधायक पीछे हट गए और वापस शरद पवार के पास चले मुताबिक इस दौरान उन्हें रिसीव करने घर के बाहर खुद सुप्रिया सुले पहुंची. घर के भीतर सुप्रिया सुले और शरद पवार के साथ अजीत पवार हैं.