मुंबई:- सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद महाराष्ट्र (Maharashtra) में फिर से हलचल मच गई. एक तरफ जहां देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadanvis) के मुख्यमंत्री और अजित पवार (Ajit Pawar) के उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इस बीच महा विकास अघाड़ी जो कि एनसीपी-शिवसेना और कांग्रेस के गठबंधन से बनी है उसने उद्धव ठाकरे के सीएम बनने पर मुहर लगा दी है. इसी बीच अजित पवार अपने चाचा और एनसीपी सुप्रीमों शरद पवार से मिलने उनके घर सिल्वर ओक पर पहुंचे. खबरों के मुताबिक इस दौरान उन्हें रिसीव करने घर के बाहर खुद सुप्रिया सुले पहुंची. घर के भीतर सुप्रिया सुले और शरद पवार के साथ अजीत पवार हैं.
बता दें कि एनसीपी के कई नेता चाहते हैं कि अजित पवार फिर से एनसीपी में अपने जिम्मेदारियों को संभालें. इसी बीच अजित पवार के कई समर्थकों ने हाथ में पोस्टर लेकर उनसे वापसी की अपील की. अजित पवार को कई दिनों से शरद पवार और उनके परिवार के सदस्यों के साथ ही एनसीपी के वरिष्ठ नेता मनाने में लगे हुए थे. अजित पवार के इस्तीफा देने के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि यह 'महा विकास अगाड़ी' के लिए एक बड़ी जीत है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुधवार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के लिए दिए गए फैसले के बाद से ही विपक्षी खेमे में खुशी का माहौल है. अजित को समर्थक देने वाले विधायक पीछे हट गए और वापस शरद पवार के पास चले गए. जिसके बाद अजित पवार अकेले पड़ गए.
Mumbai: Ajit Pawar leaves from his brother Sriniwas Pawar's residence, to meet Sharad Pawar at his residence Silver Oak. #Maharashtra pic.twitter.com/BWJ2EIZI20
— ANI (@ANI) November 26, 2019
यह भी पढ़ें:- शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे 1 दिसंबर को बनेंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, शिवाजी पार्क में शाम 5 बजे लेंगे शपथ.
शरद पवार ने फिर मनवाया अपनी ताकत का लोहा
शरद पवार ने एक बार फिर अपने दिग्गज नेतृत्व का परिचय दिया है. उनके भतीजे अजित पवार के बागी होकर हाई-वोल्टेज विद्रोह करने के बाद पार्टी में सब कुछ समान करके उन्होंने एक बार फिर साबित किया है कि वह इस राजनीतिक खेल के पुराने खिलाड़ी और एक तकतवर मराठा नेता हैं. विद्रोह के तीन दिनों के अंदर वह न केवल अपने विधायकों को एक साथ रखने में कामयाब रहे, बल्कि अजीत पवार का इस्तीफा दिलाकर वह चार दिन पुरानी फडणवीस सरकार को गिराने में कामयाब रहे.
उद्धव ठाकरे होंगे महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री
होटल ट्राईडेंट में आयोजित इस बैठक में उद्धव ठाकरे, शरद पवार और कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने शिरकत की. उद्धव ठाकरे का नाम राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोरात ने यहां महा विकास अघाड़ी की सभी दलों की बैठक में प्रस्तावित किया. जिसके बाद बैठक में तीनों दल के नेताओं ने उद्धव ठाकरे के नाम के प्रस्ताव का समर्थन किया है. इस दौरान उन्हें महाविकास अघाड़ी का नेता चुना गया. इसी के साथ उन्हें राज्य के नेतृत्व करने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई. उद्धव ठाकरे के नाम का प्रस्ताव शरद पवार की पार्टी एनसीपी ने रखा और कांग्रेस ने उसक समर्थन किया. जिसके उद्धव ने शरद पवार के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया.