मुंबई: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता वारिस पठान (Waris Pathan) दो दिन पहले एक विवादित बयान दिया था. उनके जिस बयान का विरोधी पार्टियां विरोध में आ गई थी. लोगों का कहना था कि वे अपने बयान पर मांफी मांगे नहीं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रर्वाई होनी चाहिए. लोगों के विरोध के बाद एआईएमआईएम नेता पठान ने अपने बयान पर माफी मांग ली है. बता दें कि दक्षिण कर्नाटक में सीएए के विरोध में 16 फरवरी को आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम नेता ने कहा था कि 15 करोड़, 100 करोड़ पर भारी पड़ेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि अभी तो इस कानून को लेकर घर की महिलाएं यानी शेरनी बाहर निकली हैं. यदि हम बाहर निकलेंगे तो क्या होगा.
वारिस पठान ने कहा कि मैं एक बार फिर से साफ कर देना चाहता हूं कि मैंने ऐसी कोई बात नहीं की जिसका मतलब गलत तरीके से निकालकर मुझे निशाना बनाया जाए. इसके बावजूद मेरे किसी शब्द से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं अपने शब्द वापिस लेता हूं. सिर्फ इसलिए कि मैं अपने देश का एक सच्चा नागरिक हूं. यह भी पढ़े: एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने विवादित टिप्पणी पर दी सफाई, कहा- तोड़ मरोड़कर कर पेश किया जा रहा है उनका बयान, नहीं मांगूंगा माफी
AIMIM leader Waris Pathan on his '15 crore hain magar 100 ke upar bhaari hain' remark: My statement is being twisted to target and defame me and my party due to a political conspiracy. However, I take back my words if they hurt anyone and apologise for the same. pic.twitter.com/KtTNeDlw2f
— ANI (@ANI) February 22, 2020
बता दें कि वारिस पठान मुंबई के भायखला विधानसभा सीट से एआईएमआईएम से विधायक रह चुके हैं. 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी एआईएमआईएम के टिकट पर चुनाव लड़े. लेकिन हार का मुंह देखना पड़ा. (इनपुट भाषा)