मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई, जहां गुरुवार को दानापुर एक्सप्रेस के एक कोच के नीचे एक व्यक्ति को छिपा हुआ पाया गया. इससे भी ज़्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि वह इटारसी से जबलपुर (290 किलोमीटर) तक का पूरा सफ़र ट्रेन के बोगी के नीचे, पहियों के बीच में लटक कर तय करता रहा. जबलपुर रेलवे स्टेशन के पास रोलिंग टेस्ट के दौरान कैरिज एंड वैगन विभाग के कर्मचारियों ने उसे कोच के नीचे छिपा हुआ पाया. कर्मचारी कोच की नियमित अंडर-गियर जांच कर रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि व्यक्ति S4 कोच के नीचे ट्रॉली में लेटा हुआ है. ट्रॉली के नीचे से व्यक्ति के बाहर आने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है और यह खूब वायरल हो रहा है. व्यक्ति की पहचान अभी तक उजागर नहीं की गई है, लेकिन उसने इटारसी में ट्रेन में चढ़ने की बात स्वीकार की है. यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh: डिंडोरी में घर जा रही महिला पर आवारा कुत्तों के झुंड ने किया हमला, गंभीर रूप से घायल, देखें खौफनाक वीडियो
जानकारी के मुताबिक, दानापुर एक्सप्रेस में सीएंडडब्ल्यू विभाग के कर्मचारियों द्वारा नियमित अंडर गियर चेकअप के दौरान कर्मचारियों को कुछ ऐसा मिला, जिसे देखकर वे चौंक गए. कर्मचारियों ने ट्रेन के एस-4 कोच के नीचे एक व्यक्ति को लेटका हुआ पाया गया. यह देखकर हैरान कर्मचारियों ने तुरंत आरपीएफ को मौके पर बुलाया.
ट्रेन के कोच के नीचे लटककर शख्स ने 290 किलोमीटर तक किया सफर:
#WATCH | MP: Man Travels Between Wheels Of Danapur Express, Caught During Inspection In Jabalpur#Jabalpur #MadhyaPradesh #MPNews pic.twitter.com/1VEoeUOeCe
— Free Press Madhya Pradesh (@FreePressMP) December 26, 2024
मौके पर पहुंचने पर आरपीएफ अधिकारियों ने उस व्यक्ति को गाड़ी के नीचे से जबरन बाहर निकाला और उसे हिरासत में ले लिया. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह व्यक्ति नशे की हालत में दिख रहा है और ट्रेन के नीचे 'एक धागे से लटका हुआ' है. यह स्पष्ट नहीं है कि वह व्यक्ति कहां का है या वह ट्रेन की ट्रॉली में कैसे घुसा, लेकिन उसने इटारसी से ट्रेन में चढ़ने की बात स्वीकार की.
रेलवे सुरक्षा बल ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आगे की जांच जारी है. पूछताछ आगे बढ़ने पर और जानकारी सामने आएगी.