झाबुआ: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मालवा और निमांड अंचल में इन दिनों भगोरिया महोत्सव (Bhagoria Festival) की धूम है. राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ झाबुआ के थांदला पहुंचे तो वे भी अपने को भगोरिया महोत्सव में आदिवासी संस्कृति के रंग में अपने को रंगने से रोक नहीं पाए. मुख्यमंत्री चौहान और उनकी पत्नी ने आदिवासियों का वह पारंपरिक परिधान पहना, तीर कमान थामा और मांदल की थाप पर थिरके भी. Madhya Pradesh: उमा भारती ने शराब की दुकान पर पत्थर मारने को ठहराया सही, सीएम शिवराज सिंह चौहान को लिखा पत्र
मुख्यमंत्री ने इस आयोजन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, 'भगोरिया उत्सव' जीवन के नये रंग और नये उत्साह का संगम है. यह ऊर्जा और उल्लास जीवन को नई गति देता है.
'भगोरिया उत्सव' जीवन के नये रंग और नये उत्साह का संगम है। यह ऊर्जा और उल्लास जीवन को नई गति देता है।
झाबुआ के भगोरिया उत्सव के रोड शो में जनजातीय और स्थानीय भाई-बहनों के स्नेह ने मन को एक अभूतपूर्व आनंद एवं सुख से भर दिया है। pic.twitter.com/mtkrVxG8Br
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 15, 2022
उन्होंने यहां रोड शो भी किया इस पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा, झाबुआ के भगोरिया उत्सव के रोड शो में जनजातीय और स्थानीय भाई-बहनों के स्नेह ने मन को एक अभूतपूर्व आनंद एवं सुख से भर दिया है. आप सबका यह प्रेम और आत्मीयता ही मेरे जीवन की अक्षय पूंजी है.
मशहूर भगोरिया मेले में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ना सिर्फ शिरकत किया बल्कि पारंपरिक नृत्य का आनंद भी लिया। pic.twitter.com/kB1p5Kg64Y
— Hindustan (@Live_Hindustan) March 15, 2022
मुख्यमंत्री चौहान ने कोरोना संकट का जिक्र करते हुए कहा, दो साल से ढंग से भगोरिया नहीं मना पाये थे, लेकिन इस साल खूब भगोरिया मनाओ, होली खेलो अब कोरोना पूरी तरह से कंट्रोल में है.
आप सबका यह प्रेम और आत्मीयता ही मेरे जीवन की अक्षय पूंजी है।
यही स्नेह मुझे अविराम प्रदेश के विकास एवं जनता के कल्याण के लिए प्रेरित करता रहता है। आपके इस अमूल्य प्रेम के लिए हृदय से आभार! #भगोरिया_महोत्सव pic.twitter.com/NiJCNPYDHV
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 15, 2022
#भगोरिया_महोत्सव ने होली से पूर्व ही हर तरफ उत्साह, उल्लास और आनंद का रंग घोल दिया है। इस अनूठे उत्सव का देश-दुनिया के लोग हिस्सा बन रहे हैं। आज मुझे भी सौभाग्य प्राप्त हुआ।
जीवन आनंद से भर उठा है। जनजातीय भाई-बहनों ने मेरे जीवन के इस क्षण को और भी मूल्यवान बना दिया है। pic.twitter.com/dT20RNtCnU
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 15, 2022
इस क्षेत्र की पानी संबंधी समस्या का जिक्र करते हुए चौहान ने कहा, अब हमारी बहन-बेटियों को हैण्डपम्प से पानी न भरना पड़े, इसके लिए 550 करोड़ रुपये की लागत से पाइप लाइन बिछाकर नल से जल घर-घर पहुंचाने के लिए कार्य कर रहे हैं. सीएम राइज स्कूल भी थांदला में हम खोल रहे हैं.