Meerut Shocker: मेरठ जिले में किसान के घर से निकले 50 से ज्यादा जिंदा सांप, सभी को मारकर गड्डे में दबाया, गांव के लोगों में फैला डर (Watch Video)
Credit-(X,@VistaarNews)

मेरठ, उत्तर प्रदेश: हमें अगर एक भी सांप दिख जाएं तो हम डर जाते है. लेकिन अगर सैकड़ों आप घर में आ जाएं तो क्या होगा? ऐसा ही कुछ मेरठ जिले के एक गांव में देखने को मिला. जहांपर एक किसान के घर से 50 से ज्यादा सांप निकले. इस दौरान घर में किसान और उसके परिजन काफी घबरा गए. इसके बाद इस किसान ने सभी सांपों को एक-एक कर मार दिया और जमीन में गाड़ दिया. इस घटना के बाद गांव में दहशत फ़ैल गई. ये घटना मेरठ जिले के थाना दौराला क्षेत्र के समौली गांव में हुई है. जहांपर किसान महफूज सैफी के आंगन में पहले दो सांप दिखाई दिए. इसके कुछ देर इतने सांप यहां से निकलने लगे कि किसान और उसके परिवार के लोग डर गए.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @VistaarNews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Maharajganj Shocker: शौचालय की टंकी से निकले सैकड़ों जहरीले सांप, पूरे गांव में फैली दहशत; मच्छरदानी की मदद से किया गया रेस्क्यू (Watch Video)

किसान के घर में निकले 50 से ज्यादा सांप

क्या है पूरी घटना?

जानकारी के मुताबिक़ घटना गांव के निवासी महफूज सैफी के घर पर हुई. महफूज ने बताया कि सबसे पहले उन्हें एक या दो सांप दिखाई दिए.पहले तो उन्होंने उन्हें मार दिया, लेकिन इसके बाद सांप निकलने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा था. देखते ही देखते पूरे आंगन और घर के सामने बने रैंप के नीचे से लगातार सांप बाहर आने लगे.

सांपों को मारकर दबाया गया

डरे-सहमे परिजन और आस-पड़ोस के ग्रामीण इकट्ठा हो गए और उन्होंने सांपों को मारकर एक गड्ढे में दफना दिया. ग्रामीणों के अनुसार अब तक 50 से अधिक सांप मारे जा चुके हैं. यह रहस्यमयी घटना गांव में चर्चा का विषय बन चुकी है, और लोगों में भय का माहौल व्याप्त है.

वन विभाग ने की जांच

घटना की जानकारी मिलते ही प्रभागीय वन अधिकारी राजेश कुमार ने तुरंत एक टीम को मौके पर भेजा. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह गैर-विषैली और जल-प्रेमी प्रजाति के सांप हैं, जो आमतौर पर इंसानों के लिए खतरनाक नहीं होते.डीएफओ राजेश कुमार ने स्पष्ट किया कि सांप वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत संरक्षित जीव हैं. इनकी हत्या कानूनन अपराध है, साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि किसान द्वारा विभाग को तुरंत सूचना न देना भी नियमों का उल्लंघन है. विभाग इस पूरे मामले में कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है और यह पता लगाया जा रहा है कि मारे गए सांपों को कहां और किस तरह से दबाया गया.