
Maharajganj Snake Case: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से एक ऐसी दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जिसने पूरे इला Facebook">
Maharajganj Snake Case: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से एक ऐसी दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जिसने पूरे इला Facebook">
Maharajganj Snake Case: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से एक ऐसी दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. सोनौली कोतवाली क्षेत्र के हरदी डाली चौराहे पर स्थित वीरेंद्र गुप्ता के नवनिर्मित मकान में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब शौचालय की टंकी से अचानक सैकड़ों सांप निकलने लगे. दरअसल, घर की टंकी की सफाई का काम चल रहा था, तभी सफाई कर रहे मजदूरों की नजर उसमें रेंगते हुए सैकड़ों छोटे-बड़े सांपों पर पड़ी. ये देखकर हर कोई सहम गया.
लोग तुरंत बाहर भागे और पूरे गांव में दहशत फैल गई. वन विभाग को इसकी सूचना दी गई, लेकिन काफी देर तक कोई मदद नहीं पहुंची.
ये भी पढें: Maharajganj Tyre Burst: महराजगंज में टायर फटने से कार पलटी; तीन छात्राओं की मौत, 11 अन्य घायल
महराजगंज के एक घर के शौचालय की टंकी में 70 से अधिक सांपों का बसेरा। वीडियो में सांपों को उड़ते देखा जा सकता है। वन विभाग की टीम को डरे लोगों ने दी सूचना।#Maharajganj #MaharajganjSnakeHouse #UttarPradesh pic.twitter.com/EnPq3TrFZA
— NBT Uttar Pradesh (@UPNBT) May 20, 2025
इस बीच, गांव के ही इस्लाम नाम के युवक ने बड़ी हिम्मत दिखाई. उसने खुद शौचालय की टंकी में उतरकर मच्छरदानी की मदद से एक-एक कर सैकड़ों सांपों को बाहर निकाला. लोगों ने इस्लाम की बहादुरी की जमकर तारीफ की और कहा कि अगर उसने समय रहते पहल नहीं की होती, तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था.
स्थानीय लोगों का कहना है कि इन सांपों में से कुछ जहरीली प्रजातियों के भी थे. मौके पर पुलिस टीम भी पहुंची, जिसने स्थिति को संभाला और भीड़ को नियंत्रित किया.
फिलहाल, यह पता लगाया जा रहा है कि इतने सारे सांप टंकी में आखिर आए कैसे? यह घटना सिर्फ डराने वाली नहीं, बल्कि सावधानी की भी चेतावनी है कि नए मकान बनवाते समय टंकी जैसी बंद जगहों की जांच बेहद जरूरी है.
शहर | पेट्रोल | डीज़ल |
---|---|---|
New Delhi | 96.72 | 89.62 |
Kolkata | 106.03 | 92.76 |
Mumbai | 106.31 | 94.27 |
Chennai | 102.74 | 94.33 |
Currency | Price | Change |
---|