
भिवाड़ी, राजस्थान: राजस्थान के भिवाड़ी जिले के चूहड़पुर गांव में एक दुल्हे ने अपनी शादी के लिए किराए से एक हार मंगवाया था. ये हार कोई ऐसा वैसा, या फूलों का हार नहीं था, ये हार था नोटों का हार, इस हार में 14 लाख 50 हजार रूपए के नोट लगे हुए थे. शादी के बाद जब इस हार को लौटाने के लिए दुल्हे का रिश्तेदार बाइक से जाने लगा तो अज्ञात आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और ये नोटों का हार लुट ले गए. इस घटना के बाद दूल्हा और उसका परिवार गहरे सदमे में है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने भी खोजबीन शुरू की है.
इस हार का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस विडियो को सोशल मीडिया X पर @FirstHeadl24x7 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: दिल्ली में दिनदहाड़े लूट! UPSC की तैयारी कर रही छात्रा से बंदूक की नोक पर छीना मोबाइल
14 लाख 50 हजार रूपए के नोटों का हार बदमाशों ने लूटा
राजस्थान के भिवाड़ी में दूल्हे को पहनाई गई ₹14.5 लाख की नोटों की माला हथियारबंद बदमाशों ने लूट ली।
हरियाणा से किराए पर मंगवाई गई माला को लौटाते वक्त बदमाशों ने युवक की बाइक को टक्कर मारी और लूटपाट की। विरोध करने पर की मारपीट।#Rajasthan #Bhiwadi #Loot #CrimeNews pic.twitter.com/AGYhQ7R3wo
— First Headline (@FirstHeadl24x7) June 4, 2025
क्या है पूरी घटना?
राजस्थान के भिवाड़ी जिले के चूहड़पुर गांव में एक जून को आमिर नाम के युवक की शादी थी. समारोह में आकर्षण का केंद्र बनी नकदी से सजी माला को हरियाणा के तावडू से किराए पर मंगवाया गया था. शादी के बाद दूल्हे का रिश्तेदार साद खान इस माला को वापस लौटाने बाइक से निकला, लेकिन रास्ते में ही उसे बदमाशों ने अपना निशाना बना लिया.
चलती बाइक को टक्कर मारकर माला लूटी
साद खान ने बताया कि जैसे ही वह गांव से बाहर निकला, कार में सवार अज्ञात बदमाशों ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. सड़क पर गिरते ही वे बैग छीनने लगे. विरोध करने पर बदमाशों ने उसके सिर पर वार किया और लाखों की माला लेकर फरार हो गए. घायल साद को हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार मिला है.
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही चौपांकी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. भिवाड़ी के डीएसपी कैलाश चौधरी के अनुसार, पुलिस टीमों को गठित कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.