दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दिन के उजाले में एक युवती से लूट की वारदात हुई. यह इलाका UPSC की तैयारी करने वाले छात्रों का हब माना जाता है, जहां देशभर से स्टूडेंट्स आकर रहते हैं और पढ़ाई करते हैं.
घटना सोमवार दोपहर की है. पीड़िता एक छात्रा है जो यूपीएससी की तैयारी कर रही थी. वह जब सड़क पर चल रही थी, तभी एक बदमाश बाइक पर आया और बंदूक दिखाकर उसका मोबाइल छीन लिया. छात्रा डर के मारे कुछ कर नहीं सकी और बदमाश मौके से फरार हो गया.
इस पूरी घटना का वीडियो पास के एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है. फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी कैसे बड़ी आसानी से लूट को अंजाम देकर निकल गया. वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इलाका छात्रों के लिए सुरक्षित नहीं रह गया है. आए दिन मोबाइल और पर्स लूट की घटनाएं होती रहती हैं. उन्होंने पुलिस से इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ाने और ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की पहचान की जा रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.
छात्रों की चिंता बढ़ी
इस घटना के बाद ओल्ड राजेंद्र नगर में रहने वाले छात्र-छात्राओं में डर का माहौल है. एक छात्रा ने बताया, "हम यहां पढ़ने आते हैं, लेकिन अब सड़क पर निकलने से भी डर लगने लगा है. अगर दिन में ऐसा हो सकता है, तो रात का तो सोच भी नहीं सकते."













QuickLY