मुंबई की लाइफ लाइन कही जानेवाली लोकल ट्रेन में हर रोज लाखों यात्री सफर करके अपनी-अपनी मंजिल तक पहुंचते हैं. यूं तो मुंबई लोकल की रफ्तार कभी थमती नहीं है, लेकिन अगर आप 21 अक्टूबर यानी रविवार के दिन लोकल ट्रेन से सफर करने की सोच रहे हैं तो आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि कुछ समय के लिए मुंबई में लोकल ट्रेनों की रफ्तार थम सकती है. जी हां, रेलवे के मुंबई डिवीजन की मानें तो रविवार को वेस्टर्न, सेंट्रल और हार्बर लाइन पर मेगा ब्लॉक रहेगा.
बात करें वेस्टर्न लाइन की तो यहां अप और डाउन दोनों रूट पर बोरीवली से अंधेरी के बीच सुबह 10.35 से दोपहर 2.35 तक मेगा ब्लॉक रहेगा, जिससे ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ेगा. वहीं सेंट्रल लाइन में ठाणे और कल्याण के बीच डाउन रूट पर सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक करीब 5 घंटों के लिए मेगा ब्लॉक रहेगा. जबकि हार्बर लाइन में पनवेल से वाशी के बीच अप-डाउन दोनों ही रूटों पर सुबह 11.30 से शाम 4.30 बजे तक मेगा ब्लॉक रहेगा.
वेस्टर्न लाइन
- वेस्टर्न लाइन पर मेगा ब्लॉक होने के कारण फास्ट लाइन की सभी अप-डाउन गाड़ियां बोरीवली से अंधेरी स्टेशन के बीच स्लो लाइन पर चलाई जाएंगी. यह भी पढ़ें: अमृतसर रेल हादसा: नए खुलासे में सामने आई बड़ी लापरवाही, पुलिस ने दी थी रावण दहन की मंजूरी
सेंट्रल लाइन
- मेगा ब्लॉक के दौरान सेंट्रल लाइन पर सुबह 9.25 बजे से लेकर दोपहर 2.54 बजे के बीच सीएसटी की ओर जाने वाली फास्ट और सेमी फास्ट ट्रेनों को घाटकोपर, विक्रोली, भांडुप और मुलुंड स्टेशन पर हॉल्ट दिया जाएगा. जबकि डाउन फास्ट ट्रेन सेवाएं ठाणे-कल्याण के बीच स्लो लाइन पर चलाई जाएंगी, जो अपने निर्धारित समय से 20 मिनट बाद गंतव्य तक पहुंचेगी.
- फास्ट अप लाइन पर सुबह 10.37 बजे से दोपहर 3.06 बजे तक कल्याण से निकलने वाली ट्रेनों को दीवा, मुलुंड, भांडुप, विक्रोली, घाटकोपर और कुर्ला स्टेशन पर रोका जाएगा और ये ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 15 मिनट देरी से अपनी मंजिल पर पहुंचेंगी.
- सभी डाउन और अप स्लो सेवाएं सुबह 11.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक अपने गंतव्य पर 10 मिनट देरी से पहुंचेंगी.
हार्बर लाइन
- हार्बर लाइन पर सुबह 11.06 बजे से शाम 4.34 बजे के बीच पनवेल, बेलापुर, वाशी से सीएसटी की ओर जाने वाली अप सेवाएं बंद रहेंगी. इसके अलावा सीएसटी से पनवेल, बेलापुर और वाशी की तरफ जानेवाली डाउन ट्रेन सेवाएं सुबह 10.03 बजे से दोपहर 3.39 बजे तक बंद रहेंगी.
- ठाणे से पनवेल तक अप ट्रांस हार्बर लाइन की सेवाएं सुबह 10.12 बजे से शाम 4.26 बजे तक बंद रहेंगी. वहीं डाउन ट्रांस हार्बर लाइन सेवाएं पनवेल से ठाणे के बीच सुबह 11.14 बजे से शाम 4.00 बजे तक बंद रहेंगी.
- मेगा ब्लॉक के दौरान पनवेल-अंधेरी के बीच ट्रेन सेवाओं को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है.
- हालांकि मेगा ब्लॉक के दौरान सीएसटी-वाशी/नेरुल के बीच ट्रेन सेवाएं जारी रहेंगी.
गौरतलब है कि मेगा ब्लॉक के मद्देनजर लोकल ट्रेन सेवाओं में यह परिवर्तन किया गया है. बता दें कि यात्रियों की सुविधा और मेंटनेंस के काम के लिए ही मेगा ब्लॉक की घोषणा की गई है. मेगाब्लॉक के दौरान ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहेंगी, लेकिन शाम से सभी ट्रेन सेवाएं सुचारू हो जाएंगी.