लखनऊ: बीएसपी प्रमुख मायावती (Mayawati) उत्तर प्रदेश की सीएम नहीं है. लेकिन अभी भी लोग उनसे जुड़ी जानकरी के बारे में जानना चाहते हैं. यदि गूगल (Google Search) पर पिछले एक महीने में सर्च की बात करें तो बीएसपी प्रमुख व उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती को सबसे ज्यादा सर्च किया है. जो गूगल के सर्च में पहले स्थान पर हैं. वहीं मायावती ने इस मामले में पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) इन नेताओं को पीछे छोड़ दिया है.
गूगल ट्रेंड के अनुसार एक महीने में मायावती को सबसे ज्याद सर्च किये जाने के बाद वह पहले स्थान पर हैं. वहीं वहीं दूसरे नंबर पर अखिलेश यादव हैं. जिनके बारे में लोगों ने गूगल सर्च पर उनके बारे में लोग जानना चाहा है. वहीं इस मामले में योगी आदित्यनाथ भले ही उत्तर प्रदेश के सीएम हैं लेकिन वे तीसरे स्थान पर हैं. यह भी पढ़े: गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने लोगों को किया आगाह, कहा- सिर्फ नियंत्रण के नाम पर हम पर नियंत्रण ना करें
बता दें कि मायावती बीएसपी प्रमुख है वह उत्तर प्रदेश की सीएम भी रह चुकी हैं. उन्होंने बीते लोगसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से उत्तर प्रदेश में गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा था. जिस चुनाव में अखिलेश यादव को भले ही कामयाबी नहीं मिली लेकिन मायावती के पार्टी के दस सांसद इस चुनाव में चुनाव जितने में कामयाब रहे.