मौलाना साजिद रशीदी को लाइव शो में पड़े थप्पड़; डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी से भड़के सपा कार्यकर्ता; VIDEO
Maulana Sajid Rashidi Slapped on Live Show

नोएडा में उस वक्त माहौल गर्मा गया जब समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी को एक न्यूज़ चैनल के लाइव शो के दौरान थप्पड़ मार दिया गया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सपा कार्यकर्ता अचानक मौलाना के पास पहुंचे और मंच पर ही उन्हें थप्पड़ जड़ दिए. हाल ही में डिंपल यादव एक सार्वजनिक कार्यक्रम के तहत साड़ी पहनकर एक मस्जिद पहुंचीं थीं. इस पर मौलाना साजिद रशीदी ने आपत्तिजनक बयान दिया, जिससे सपा कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश फैल गया. इसके खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी.

घटना नोएडा के सेक्टर-126 में एक निजी न्यूज चैनल के स्टूडियो में हुई. मौलाना साजिद को चैनल ने इंटरव्यू के लिए बुलाया था, लेकिन जैसे ही वह स्टेज पर पहुंचे, सपा युवा नेता मोहित नागर ने उन्हें जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद मौके पर तनावपूर्ण माहौल बन गया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

स्टूडियो में लाइव कैमरे पर थप्पड़

थाना सेक्टर-126 के प्रभारी ने बताया कि मामला संवेदनशील है और पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है. अभी जांच चल रही है और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

क्या बोले सपा समर्थक?

सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि मौलाना रशीदी ने एक महिला सांसद के सम्मान को ठेस पहुंचाई है, जो बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. उनका बयान न सिर्फ अशोभनीय था, बल्कि सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाला भी था.