Tamil Nadu Explosion: तमिलनाडु के पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका, 2 महिलाओं समेत 8 लोगों की मौत
Credit-Pixabay

चेन्नई, 9 मई: तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के शिवकाशी में गुरुवार को एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में दो महिलाओं समेत आठ लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में कई अन्य लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

पुलिस और अग्निशमन कर्मी बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंचे और घायलों को विरुधुनगर सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया, जिनमें दो की हालत गंभीर है.

शिवकाशी भारत की "आतिशबाजी राजधानी" है, जिसका वार्षिक कारोबार 6,000 करोड़ रुपये है और यह 1 लाख से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रूप से और लगभग ढाई लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार देता है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हादसे पर जताया शोक

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हादसे पर शोक जताया है. उन्होंने कहा "तमिलनाडु के शिवकाशी के पास एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के कारण कई लोगों की जान जाने के बारे में जानकर दुख हुआ. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं"