Mansa Puja Lottery: पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में हर साल की तरह इस बार भी 17 अगस्त को मनसा पूजा समारोह आयोजित की जाएगी. इससे पहले मनसा पूजा समिति, दर्जी पारा शोल पुरुलिया ने यहां एक पारंपरिक लॉटरी आयोजित की है. न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, इसमें पुरस्कार के तौर पर पैसे नहीं, बल्कि बकरी और बत्तख जैसे जानवर दिए जा रहे हैं. पुरुलिया के निवासी एक अलग तरह के इनाम के लिए उत्सुकता से टिकट खरीद रहे हैं. इस अनोखी लॉटरी का टिकट खरीदने के लिए बहुत से लोग उमड़ पड़े हैं.
समिति के सदस्यों के अनुसार, यह पारंपरिक लॉटरी पिछले चार-पांच सालों से मनसा पूजा समारोह का हिस्सा रही है. इसके पीछे का उद्देश्य लोगों में उत्सुकता पैदा करना और लॉटरी में भाग लेने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को आकर्षित करना है.
इस लॉटरी में पहला पुरस्कार 25 किलो का बकरा है. दूसरे पुरस्कार में 10 विजेताओं में से प्रत्येक को 5 से 10 किलो के बीच का बकरा मिलेगा. तीसरे पुरस्कार में 10 विजेताओं को तीन-तीन बत्तखें दी जाएंगी. चौथे पुरस्कार के तौर पर 10 लोगों को दो बत्तखें दी जाएंगी और पांचवें पुरस्कार के तौर पर 100 भाग्यशाली विजेताओं को एक बत्तख दी जाएगी. मनसा पूजा लॉटरी में अनोखे पुरस्कार देने के चलते हर साल लगभग 10 हजार टिकटों कि बिक्री होती है.
वहीं, इस लॉटरी के लिए नियमित रूप से टिकट खरीदने वालों का कहना है कि वे हर साल इस लॉटरी में भाग लेते हैं. यह रोमांचक है क्योंकि केवल बीस रुपये में वे बकरी या बत्तख जैसी अनोखी चीज जीत सकते हैं. कई लोगों ने पहले भी ये पुरस्कार जीते हैं और उन्हें इस साल भी जीतने की उम्मीद है.