कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिसके मद्देनजर कई राज्यों में फिर से लॉकडाउन लगाया जा रहा है. इसी कड़ी में कई राज्यों ने अलग अलग शहरों में लॉकडाउन लगाकर कोरोना पर कंट्रोल करने की कवायद पहले से ही शुरू कर दिया है. वहीं मणिपुर 14 दिनों के लिए फिर से लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है. मणिपुर कल 2 बजे लॉकडाउन शुरू हो जाएगा. इस दौरान अतिअवश्यक चीजों की दुकानें खुली रहेंगी. जैसे कि मेडिकल, दूध डेयरी, सब्जी की दुकाने. अन्य राज्यों की भांति कोरोना मणिपुर में अपना असर दिखाना शुरू कर चुका है. अगर बात करें आंकड़ो की तो राज्य सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में, मणिपुर में 45 नए COVID-19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 2060 पर पहुंच गई है, जिनमें से 642 सक्रिय हैं और 1418 ठीक हो चुके हैं.
जबकि सोमवार को जो आंकड़े जारी किए गए थे उसके मुताबिक, COVID19 के 1925 नए मामलों के साथ कुल मामलों की संख्या 1925 हो गई थी. वहीं रिकवर मामलों की संख्या 1320 और सक्रिय मामलों की संख्या 605 थी. बता दें कि देश के एक कई राज्य इस समय कोरोना की चपेट में हैं. जिसमें महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली और कर्नाटक समेत कई अन्य राज्यों के नाम शामिल हैं. वहीं कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए हर जरूरी कद राज्य की सरकारें उठा रही हैं.
वहीं जुलाई की शुरुवात में मणिपुर के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के निदेशक के. राजो ने कहा था कि राज्य में समुदाय के स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार नहीं हुआ है और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए एहतियाती कदम उठा रहे हैं. यह भी पढ़ें:- भारत ने समय पर COVID-19 को लेकर उठाए जरूरी कदम: WHO
ANI का ट्वीट:-
Manipur to go under complete lockdown for 14 days, starting 2 pm tomorrow. #COVID19 pic.twitter.com/1L9hYskgqn
— ANI (@ANI) July 22, 2020
ज्ञात हो कि देश में संक्रमितों की संख्या में रिकॉर्ड तोड़ तेजी से इजाफा हो रहा है. भारत दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में तीसरे नंबर पर है. देश में पिछले 24 घंटों में 37 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं.