कोरोना वायरस (Coronavirus) भारत में तेजी से फैलता जा रहा है. कोरोना वायरस से अब तक देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,92,915 हो गई है. जो सरकार के लिए के चिंता के विषय बन गया है. वहीं WHO सीउथ ईस्ट एशिया की रीजनल डायरेक्टर पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा कि भारत पहले से ही COVID-19 से तेजी से निपट रहा है. फिर चाहे टेस्टिंग की संख्या को बढ़ाना हो या फिर अस्पताल की व्यवस्था करना, ताकि इलाज बेहतर तरीके से हो जाए. इतना ही नहीं दवाओं को व्यवस्था करनी हो या उन्हें स्टॉक करना हो. पूनम खेत्रपाल सिंह ने आगे कहा कि COVID-19 से लड़ने के लिए भारत अपनी तैयारियों और ऐहतियाती कदमों को लगातार मजबूत कर रहा है.
पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा कि हमें भारत के राज्यों की स्तरों पर अलग-अलग क्षमताओं के बारे में पता है. भारत एक घनी आबादी वाला और क्षेत्रफल की दृष्टि से एक बड़ा देश है. इसकी आबादी के आकार के रूप में देश में असामान्य नहीं है, जो उपाय किए गए हैं वे प्रायः सभी क्षेत्रों में समान रूप से पर्याप्त नहीं हो सकते हैं. क्षमता और प्रतिक्रिया में वृद्धि भारत में निरंतर जरूरत है. यह भी पढ़ें:- Coronavirus Update: कोरोना रिकवरी रेट में सुधार जारी, 24 घंटे में ठीक हुए सबसे अधिक 28 हजार से ज्यादा लोग.
ANI का ट्वीट:-
We're aware of varying capacities at sub-national levels. Not unusual in country as big as India&its population size,that measures taken may often not be uniformly sufficient across all areas. Scaling up capacities&response remains constant need in India:Dr Poonam Khetrapal Singh https://t.co/5mfC0jzgDO
— ANI (@ANI) July 22, 2020
गौरतलब हो कि देश में पिछले 24 घंटों में 37 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) द्वारा बुधवार सुबह जारी किए गए नए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 37,724 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें नए मामलों के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,92,915 हो गई है. पिछले 24 घंटों में इस घातक वायरस की वजह से 648 लोगों की मौत हुई है, इसी के साथ कुल मृतकों की संख्या 28,732 पर पहुंच गई है. अब तक इस महामारी से 7,53,050 लोग ठीक हो गए हैं. देश में कोरोना के 4,11,133 सक्रिय मरीज हैं.