Landslide in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के चंबा में हुआ बड़ा लैंडस्लाइड, पहाड़ टूटकर खाई में गिरा, वीडियो आया सामने (Watch Video)
Credit-(X,@nedricknews)

चंबा, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश के चंबा में कुंडी सुनारा मार्ग पर एक बड़ा लैंडस्लाइड हुआ है. सड़क किनारे का एक बड़ा पहाड़, देखते ही देखते नीचे गिरकर खाई में समा गया.इस भूस्खलन की वजह से 10 से 15 गाड़ियां सड़क पर ही फंस गईं और मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया.स्थानीय लोगों के अनुसार, भूस्खलन उस समय हुआ जब कोई वाहन उस स्थान से गुजर नहीं रहा था, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया. अगर उस समय सड़क पर कोई वाहन होता, तो जानमाल का बड़ा नुकसान हो सकता था.पीडब्ल्युडी की टीम मौके पर पहुंच गई है लेकिन विभाग का कहना है कि अभी पहाड़ी से लगातार मलबा और चट्टानें गिर रही हैं.

जिससे सड़क को साफ करना फिलहाल असुरक्षित है. जब तक मलबा गिरना बंद नहीं होता, मशीनें लगाना जोखिम भरा हो सकता है.इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @nedricknews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Shimla Landslide Video: शिमला में एमएलए क्रॉसिंग के पास हुआ लैंडस्लाइड, जान बचाकर भागे लोग, घटना की सीसीटीवी फुटेज आई साम

चंबा में हुआ लैंडस्लाइड 

गांववालों की बढ़ी परेशानी

मार्ग अवरुद्ध होने के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई लोग गंतव्य तक पहुंचने के लिए पैदल ही निकलते देखे गए. यह मार्ग आसपास के कई गांवों को जोड़ता है, इसलिए यातायात का ठप होना लोगों के लिए बड़ी समस्या बन गया है.

सूखे के बावजूद हो रहे पहाड़ दरकने की घटनाएं

अचरज की बात यह है कि क्षेत्र में लंबे समय से बारिश नहीं हुई है, फिर भी पहाड़ दरक रहे हैं. इससे पहले भी चंबा-भरमौर नेशनल हाईवे पर लाहल ढांक और खड़ा मुख-होली मार्ग पर ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे जनजातीय क्षेत्रों में दहशत का माहौल बना हुआ है.