COVID Spike: फिर डरा रहा है कोरोना, महाराष्ट्र और पंजाब सहित इन राज्यों में बढ़ी टेंशन
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

नई दिल्ली: देशभर से इन दिनों कोरोना (COVID-19) के डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं. शनिवार को कोरोना के 62 हजार से अधिक नए मरीज मिले. 24 घंटों में कोरोना से 291 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना वायरस के मामले हर रोज तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी के चलते कई जगहों पर कई तरह की पाबंदियां लगा दी गई हैं. कई जगहों पर होली (Holi) को सार्वजनिक मनाने पर भी रोक लगा दी गई है. महाराष्ट्र (Maharashtra) की स्थिति सबसे भयावह है. यहां सबसे ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच देशभर में वैक्सीनेशन तेजी से जारी है. अब तक 5 करोड़ 81 लाख से ज्यादा वैक्सीन की खुराकें दी जा चुकी हैं. COVID Spike: पहले से ज्यादा खतरनाक हो सकती है कोरोना की दूसरी लहर, इस तरह करें खुद का बचाव.

देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 4,52,647 हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, शनिवार को देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 62,258 मामलों में से लगभग 80 प्रतिशत मामले छह राज्यों से आए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, गुजरात और मध्य प्रदेश से कोरोना के सबसे अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं. नए मामलों में से 79.57 फीसदी के इन 6 राज्यों से हैं. कोरोना संक्रमण के कारण दिल्ली में नहीं होगा लॉकडाउन: सत्येंद्र जैन.

देश में 4,52,647 सक्रिय मामलों में से 73 फीसदी केस महाराष्ट्र, केरल और पंजाब में हैं. मंत्रालय ने कहा कि महाराष्ट्र में कोविड-19 के सर्वाधिक 36,902 नए मामले सामने आए. उसके बाद पंजाब में 3122 और छत्तीसगढ़ में 2665 नए मामले मिले. मंत्रालय के मुताबिक, 10 राज्यों में कोविड-19 के मामले ऊपर जाते दिख रहे हैं.

इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन (Harsh Vardhan) का कहना है कि करोना वायरस को रोकने के लिए नाइट कर्फ्यू और शनिवार-रविवार को लगाए जाने वाले कर्फ्यू ज्यादा असरदार नहीं हैं. उनका मानना है कि वैक्सीनेशन से कोरोना की दूसरी लहर पर लगाम लगाई जा सकती है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोवैक्सीन और कोविशील्ड दोनों वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित और प्रतिरोधक हैं.