Saif Ali Khan Stabbing Case: सैफ अली से मिलने अस्पताल पहुंचीं सारा-सबा, नजर आए अन्य सितारे
Saif Ali Khan (Photo Credits: Wikimedia Commons)

मुंबई, 18 जनवरी : बांद्रा स्थित घर में हुए हमले के बाद सैफ अली खान मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं. उनका हालचाल जानने के लिए बेटी सारा अली खान, बहन सोहा अली खान समेत अन्य फिल्मी सितारे अस्पताल के बाहर नजर आए. सैफ अली से मिलने अस्पताल पहुंचीं बेटी सारा अली खान के साथ सैफ की बहन अभिनेत्री सोहा अली खान, पति कुणाल खेमू और बेटी इनाया भी नजर आईं.

फिल्म निर्माता जय शेवक्रमणी और मैडॉक फिल्म्स के प्रमुख दिनेश विजान भी लीलावती अस्पताल के बाहर नजर आए. हाल ही में सैफ अली की पत्नी-अभिनेत्री करीना कपूर भी उनसे मिलने पहुंची थीं. सैफ पर हमला करने वाला आरोपी घटना के बाद दादर चला गया था. आरोपी ने कप्तान खाना इलाके में एक मोबाइल शॉप से हेडफोन खरीदा था. यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश: महिला से दुष्कर्म के आरोप में कांग्रेस सांसद राकेश राठौर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम दुकान पर पहुंची, जहां उन्होंने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और दुकानदार से पूछताछ की. हालांकि, दुकानदार ने खुलासा किया कि उसे हमले के बारे में कोई जानकारी नहीं है. इस बीच बता दें, पुलिस ने ऑटो-रिक्शा ड्राइवर भजन सिंह राणा को भी ढूंढ निकाला, जि‍सने हमले के बाद सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल पहुंचाया था. उसका बयान बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया.

मामले को लेकर करीना कपूर ने भी पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया.उन्होंने कहा कि जैसे ही हमला हुआ, उन्होंने अपने बच्चों तैमूर, जेह और उनके नौकर को सुरक्षा के लिए 12वीं मंजिल पर भेज दिया. करीना कपूर ने बताया कि हमलावर ने उनके घर से कुछ भी नहीं चुराया. अभिनेत्री ने कहा कि वह बेहद आक्रामक था और उसने बार-बार सैफ को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, जबकि उसने बहादुरी से खुद का बचाव करने का प्रयास किया. हमले के बाद, करीना कपूर को उनकी बहन करिश्मा कपूर के घर ले जाया गया, ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.