
आगरा, उत्तर प्रदेश: आगरा में सरकारी राशन की कालाबाजारी की एक घटना सामने आई है. जहांपर पुलिस ने और आपूर्ति विभाग ने एक गोदाम पर रेड मारकर 300 बोरी चावल जब्त किए है.इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारीयों पर मिलीभगत का आरोप लगाया है. इस घटना के बाद एक बार फिर उत्तर प्रदेश सरकार के सुशासन और भ्रष्टाचार मुक्त राज्य की पोल खुल गई है.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर @madanjournalist नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.शुक्रवार को आगरा पुलिस कमिश्नरी पश्चिमी जोन के थाना अछनेरा क्षेत्र स्थित गांव रायभा के पास एक गोदाम पर पुलिस और आपूर्ति विभाग की टीम ने संयुक्त रेड मारी. इस रेड में लगभग 300 कट्टे राशन के चावल जब्त किए गए. बताया जा रहा है की इस गोदाम में पहले भी बड़ी तादाद में राशन का अनाज मिला था.ये भी पढ़े:UP: योगी सरकार के इस फैसले से मोटे अनाज बोने वाले किसानों की होगी बल्ले-बल्ले
गोदाम पर रेड मारकर सरकारी अनाज जब्त किया
आगरा (उत्तर प्रदेश) में गरीबों के सरकारी राशन की कालाबाजारी देखिए।
पुलिस और आपूर्ति विभाग की टीम ने एक चावल के गोदाम पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान लगभग 300 कट्टे राशन के चावल जब्त किए गए। इससे पहले भी इसी गोदाम पर छापा पड़ा था, जब बड़ी मात्रा में राशन का चावल पकड़ा गया था।… pic.twitter.com/jrnvGkSG5S
— Madan Mohan Soni (आगरा वासी) (@madanjournalist) January 17, 2025
एक गिरफ्तार, कार टेम्पो और ट्रक को किया जब्त
इस रेड के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया गया साथ ही एक लाल रंग की कार, एक टेंपो और एक ट्रक भी जब्त किए गए.पकड़े गए युवक पर पहले भी कई बार कार्रवाई की जा चुकी है.
ग्रामीणों ने अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप
आपूर्ति विभाग की टीम और थाना पुलिस द्वारा जब्त किए गए राशन की जांच की जा रही है. आपूर्ति विभाग की शिकायत पर मामला दर्ज किया जाएगा. इससे पहले दो दिन पहले एमादपुर में ग्रामीणों ने सरकारी राशन से भरे एक मिनी ट्रक को पकड़कर तहसीलदार के हवाले किया था. इस घटना ने एक बार फिर जिला आपूर्ति विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं और ग्रामीणों ने अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाया है.