
Stone Pelting on Arvind Kejriwal’s Car: आम आदमी पार्टी (AAP) ने आरोप लगाया है कि दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में घर-घर चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल के काफिले पर पत्थरबाजी की गई. AAP का दावा है कि इस हमले के पीछे बीजेपी समर्थकों का हाथ है. पार्टी ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें एक पत्थर केजरीवाल की गाड़ी पर गिरता हुआ दिखाई दे रहा है. इस घटना के दौरान काफिले के पास काले झंडे भी दिखाए गए.
AAP ने आरोप लगाया कि यह सब एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा है, ताकि उनकी चुनावी मुहिम को बाधित किया जा सके और डराया-धमकाया जा सके. आप ने इस घटना की कड़ी निंदा की और कहा कि बीजेपी के समर्थक बार-बार लोकतंत्र की मर्यादा को ठेस पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. पार्टी के प्रवक्ता ने कहा, "चुनावी लड़ाई में इस तरह के हथकंडों से हमें रोका नहीं जा सकता. जनता हमारे साथ है और हम अपने प्रचार को जारी रखेंगे."
अरविंद केजरीवाल की कार पर हमला: AAP
Stone Pelting on Arvind Kejriwal's Car During Delhi Campaign
🔴AAP claims goons from Pravesh Verma's camp are behind the attack.
🔴The video, released by AAP, shows a stone landing on Kejriwal's car, while others wave black flags. #DelhiElection2025 #DelhiPolitics… pic.twitter.com/KiU8hkG56V
— Sneha Mordani (@snehamordani) January 18, 2025
बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने दी प्रतिक्रिया
#WATCH Delhi: On AAP alleging attack on the convoy of Arvind Kejriwal, BJP candidate from New Delhi assembly seat, Parvesh Verma says, "The car of Arvind Kejriwal has gone ahead by crushing the worker of the BJP. The leg of the worker (BJP) has broken and I am going to the Lady… pic.twitter.com/63CAwqOVPK
— ANI (@ANI) January 18, 2025
बीजेपी का पलटवार
बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए पलटवार किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल की गाड़ी ने प्रचार के दौरान दो लोगों को टक्कर मार दी. अब इस घटना पर पुलिस क्या कदम उठाती है, इस पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं.
चुनाव प्रचार में बढ़ा तनाव
दिल्ली चुनाव प्रचार के दौरान इस तरह की घटनाएं बढ़ती राजनीतिक प्रतिस्पर्धा और तनाव को दर्शाती हैं. जहां एक ओर आप ने इसे एक गंभीर साजिश बताया है, वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने इसे महज राजनीतिक प्रचार का हिस्सा करार दिया है. यह साफ है कि दिल्ली की सियासत में यह मामला चुनावी माहौल को और गरमा देगा.