Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की गहमागहमी के बीच, आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता परवेश वर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. केजरीवाल ने चुनाव आयोग (EC) से मांग की है कि परवेश वर्मा को चुनाव लड़ने से रोका जाए और उनके घर पर छापा मारा जाए ताकि उनके वित्तीय लेन-देन की जांच हो सके. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में फर्जी वोटों का खेल चल रहा है.
उन्होंने दावा किया कि 15 दिसंबर से 7 जनवरी के बीच 22 दिनों में 5,500 आवेदन वोट रद्द करने के आए हैं, जिनमें से कई फर्जी पाए गए. पिछले 15 दिनों में 13,000 नए वोट जोड़े गए हैं, जिनमें अधिकांश वोट फर्जी हैं. केजरीवाल ने कहा कि अन्य राज्यों से लोगों को लाकर वोट बनाने का काम हो रहा है.
अरविंद केजरीवाल ने ECI से की मुलाकात
#WATCH | Delhi: AAP National Convenor Arvind Kejriwal and Delhi CM Atishi reach Election Commission for a meeting with CEC Rajiv Kumar ahead of #DelhiElection2025 pic.twitter.com/ZIc29SfWrS
— ANI (@ANI) January 9, 2025
परवेश वर्मा पर गंभीर आरोप
AAP नेता ने आरोप लगाया कि परवेश वर्मा नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में रोजगार शिविर आयोजित कर रहे हैं और खुलेआम पैसे बांट रहे हैं. यह चुनाव आयोग के नियमों और कानूनों के खिलाफ है. केजरीवाल ने कहा, "परवेश वर्मा को भ्रष्ट आचरण के तहत चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए. उनके घर पर छापा मारकर यह पता लगाया जाए कि उनके पास कितनी अवैध संपत्ति है."
Arvind Kejriwal Exposes BJP’s Dirty Tactics!🔥
AAP National Convenor @ArvindKejriwal meets the chief election commissioner and submits a letter demanding action against the illegal practices of Parvesh Verma & local DEO should be immediately suspended.
Will the Election… pic.twitter.com/Fd0aoMYQyr
— AAP (@AamAadmiParty) January 9, 2025
चुनाव अधिकारी पर भी सवाल
अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के चुनाव अधिकारी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, "चुनाव अधिकारी ने BJP के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. वे BJP की गलत गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं. चुनाव आयोग ने हमें भरोसा दिया है कि वह ऐसी गतिविधियों को नहीं होने देगा और सख्त कार्रवाई करेगा."
BJP Exposed Again On Electoral Manipulation 🔥
Delhi CM @AtishiAAP writes to the CEC to highlight a large number of voter additions and deletions in the New Delhi assembly. CM Atishi has demanded that verification of the authenticity of objectors should be carried out before the… pic.twitter.com/w7wVJAhxfi
— AAP (@AamAadmiParty) January 9, 2025
चुनाव आयोग से कड़ी कार्रवाई की मांग
केजरीवाल ने चुनाव प्रक्रिया को मज़ाक बताते हुए कहा कि अगर यह सब जारी रहा तो पूरा चुनाव प्रक्रिया एक दिखावा बनकर रह जाएगी. उन्होंने कहा, "चुनाव आयोग ने आश्वासन दिया है कि वह इन गलत प्रथाओं को रोकेगा और प्रक्रिया को सही ट्रैक पर लाएगा." दिल्ली चुनाव 2025 के इस घटनाक्रम ने राजनीतिक माहौल को और गर्म कर दिया है. अब देखना यह होगा कि चुनाव आयोग इन आरोपों पर क्या कदम उठाता है और दिल्ली की जनता का क्या रुख रहता है.