Delhi Assembly Elections 2025: AAP मुखिया अरविंद केजरीवाल ने ECI से की मुलाकात, बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप; परवेश वर्मा को चुनाव लड़ने से रोकने की मांग की (Watch Video)
(Photo Credits FB)

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की गहमागहमी के बीच, आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता परवेश वर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. केजरीवाल ने चुनाव आयोग (EC) से मांग की है कि परवेश वर्मा को चुनाव लड़ने से रोका जाए और उनके घर पर छापा मारा जाए ताकि उनके वित्तीय लेन-देन की जांच हो सके. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में फर्जी वोटों का खेल चल रहा है.

उन्होंने दावा किया कि 15 दिसंबर से 7 जनवरी के बीच 22 दिनों में 5,500 आवेदन वोट रद्द करने के आए हैं, जिनमें से कई फर्जी पाए गए. पिछले 15 दिनों में 13,000 नए वोट जोड़े गए हैं, जिनमें अधिकांश वोट फर्जी हैं. केजरीवाल ने कहा कि अन्य राज्यों से लोगों को लाकर वोट बनाने का काम हो रहा है.

ये भी पढें: Delhi Election 2O25: दिल्ली चुनाव को लेकर बीजेपी 300 यूनिट फ्री बिजली, लाडली बहना योजना समेत कर सकती है कई ये बड़े ऐलान

अरविंद केजरीवाल ने ECI से की मुलाकात

परवेश वर्मा पर गंभीर आरोप

AAP नेता ने आरोप लगाया कि परवेश वर्मा नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में रोजगार शिविर आयोजित कर रहे हैं और खुलेआम पैसे बांट रहे हैं. यह चुनाव आयोग के नियमों और कानूनों के खिलाफ है. केजरीवाल ने कहा, "परवेश वर्मा को भ्रष्ट आचरण के तहत चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए. उनके घर पर छापा मारकर यह पता लगाया जाए कि उनके पास कितनी अवैध संपत्ति है."

चुनाव अधिकारी पर भी सवाल

अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के चुनाव अधिकारी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, "चुनाव अधिकारी ने BJP के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. वे BJP की गलत गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं. चुनाव आयोग ने हमें भरोसा दिया है कि वह ऐसी गतिविधियों को नहीं होने देगा और सख्त कार्रवाई करेगा."

चुनाव आयोग से कड़ी कार्रवाई की मांग

केजरीवाल ने चुनाव प्रक्रिया को मज़ाक बताते हुए कहा कि अगर यह सब जारी रहा तो पूरा चुनाव प्रक्रिया एक दिखावा बनकर रह जाएगी. उन्होंने कहा, "चुनाव आयोग ने आश्वासन दिया है कि वह इन गलत प्रथाओं को रोकेगा और प्रक्रिया को सही ट्रैक पर लाएगा." दिल्ली चुनाव 2025 के इस घटनाक्रम ने राजनीतिक माहौल को और गर्म कर दिया है. अब देखना यह होगा कि चुनाव आयोग इन आरोपों पर क्या कदम उठाता है और दिल्ली की जनता का क्या रुख रहता है.