
India's Squad For ICC Champions Trophy 2025 Announced: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का महाकुंभ धीरे-धीरे नजदीक आ रही है. इस टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से होगी. यह बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च 2025 तक खेला जाएगा. टूर्नामेंट की मेज़बानी पाकिस्तान (Pakistan) और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) मिलकर करेंगे. उससे पहले, इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को वनडे सीरीज खेलनी हैं, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों को इस बड़े टूर्नामेंट से पहले प्रैक्टिस करने को मिलेगा. बीसीसीआई ने आज यानी 18 जनवरी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया हैं. स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड वनडे के लिए भारत की टीम में शामिल किया गया लेकिन अगर फिट रही रहते है, तो हर्षित राणा (Harshit Rana) वनडे सीरीज खेलेंगे, शुभमन गिल (Shubman Gill) को चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड वनडे के लिए उप-कप्तान नियुक्त किया गया. India's Squad For ICC Champions Trophy 2025 Announced: चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा के नेतृत्व में इन दिग्गजों को मिला स्क्वाड में जगह
इस बार चनकर्ताओं रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे बल्लेबाजों पर चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का भरोसा जताया है. भारतीय टीम के सभी मैच यूएई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे. यदि भारतीय टीम सेमीफाइनल और फाइनल के लिए क्वालीफाई करती है, तो ये मुकाबले भी दुबई में ही होंगे. हालांकि, यदि भारत इन मैचों में क्वालीफाई नहीं करता है, तो ये मैच पाकिस्तान के लाहौर में आयोजित किए जाएंगे.
ऋषभ पंत को मिला मौका
बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने जब से एक्सीडेंट होने के बाद वापसी की है. तब से ऋषभ पंत महज एक ही वनडे मैच खेल सके. इस दौरान ऋषभ पंत के बल्ले से सिर्फ 6 रन ही निकले थे. वनडे क्रिकेट में ऋषभ पंत अभी तक अपने आप को साबित नहीं कर पाए हैं. ऋषभ पंत ने 31 वनडे मुकाबलों में सिर्फ 33.50 के मामूली औसत से 871 रन बनाए हैं. इस दौरान ऋषभ पंत ने एक शतक जड़ा है.
जबरजस्त फॉर्म में संजू सैमसन
दूसरी तरफ, टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन फिलहाल बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं. पिछले कुछ समय से संजू सैमसन ने क्रिकेट की दुनिया में अपने बल्ले की धमक दिखाई है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में संजू सैमसन के बल्ले से दो शतकीय पारियां निकली थीं. इससे पहले संजू सैमसन बांग्लादेश के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में शतक जड़ चुके थे. संजू सैमसन ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 37 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान संजू सैमसन कुल 810 रन बनाए हैं, जिसमें संजू सैमसन ने तीन शतक लगाए हैं.
वनडे क्रिकेट में भी संजू सैमसन के आंकड़े शानदार हैं. संजू सैमसन ने अभी तक 16 वनडे मुकाबले खेले हैं. इस दौरान जू सैमसन ने 56.66 की औसत से 510 रन बनाए हैं. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में संजू सैमसन के नाम पर एक शतक और तीन अर्धशतक दर्ज हैं. लेकिन बेहतरीन फॉर्म में होने के बाद भी सेलेक्टर्स ने संजू सैमसन को नजरअंदाज किया और ऋषभ पंत पर भरोसा दिखाया हैं.
केएल राहुल के पास काफी अनुभव
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में विकेटकीपर की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में केएल राहुल ही टीम इंडिया के विकेटकीपर थे. इसके अलावा टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ जब पिछली वनडे सीरीज खेली थी, तब विबतौर केटकीपर केएल राहुल ने शुरुआती दो मुकाबले खेले थे. केएल राहुल ने अभी तक 77 वनडे मैचों में 2851 रन बनाए हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल ही बतौर विकेटकीपर नजर आ सकते हैं.