
India's Squad For ICC Champions Trophy 2025 Announced: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है. यह बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च 2025 तक खेला जाएगा. टूर्नामेंट की मेज़बानी पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) मिलकर करेंगे. उससे पहले, टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों को इस बड़े टूर्नामेंट से पहले प्रैक्टिस करने को मिलेगा. BCCI ने टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया हैं. स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड वनडे के लिए भारत की टीम में शामिल किया गया लेकिन अगर फिट रही रहते है, तो हर्षित राणा वनडे सीरीज खेलेंगे, शुभमन गिल को चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड वनडे के लिए उप-कप्तान नियुक्त किया गया. यह भी पढ़ें: बीसीसीआई की प्रेस कॉन्फ्रेंस में देरी, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड को लेकर फैंस ने जताई चिंता, देखें रिएक्शन
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा हैं, जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मैच 09 मार्च को होगा. इस टूर्नामेंट के लिए 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है, जिसमें ग्रुप-ए और ग्रुप-बी शामिल है. टीम इंडिया को ग्रुप-ए में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है. टीम इंडिया पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी.
चैंपियंस ट्राफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड
🚨 SQUAD ANNOUNCEMENT 🚨
India have named their 15-member squad for the #ChampionsTrophy2025 ⏬#CT25 #CricketTwitter #CT2025 pic.twitter.com/CRLhkM0TGG
— Cricbuzz (@cricbuzz) January 18, 2025
भारत की स्क्वाड (Team India's Squad): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल(उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह(हर्षित राणा वनडे सीरीज खेलेंगे), मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह